29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरिमामय वातावरण में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस , पूर्व संध्या पर रोशनी से जगमगाएंगे शासकीय कार्यालय

आयोजन संबंधी हुई बैठक

2 min read
Google source verification
 Independence Day will be held in a dignified environment, the government office will be illuminating with lights on the eve

गरिमामय वातावरण में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस , पूर्व संध्या पर रोशनी से जगमगाएंगे शासकीय कार्यालय


गरिमामय वातावरण में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस , पूर्व संध्या पर रोशनी से जगमगाएंगे शासकीय कार्यालय

शहडोल. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे गरिमामय वातावरण में हर्षोल्लास के साथ गांधी स्टेडियम में 15 अगस्त को आयोजित किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिले भर में सार्वजनिक स्थलों एवं शासकीय कार्यालयों में प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी। नगर के मुख्य स्थलो एवं चौराहों में साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ ही देशभक्ति से प्रेरित गीत बजाये जायेंगें। प्रात:काल 7 से 8 बजे तक सभी कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में ध्वजारोहण होगा। इसके बाद जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चे तथा शासकीय सेवक शामिल होगें। प्रात:काल स्कूली बच्चों द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से प्रभातफेरी निकाली जायेगी। कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न आयोजन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों तथा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया जायेगा।
कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने आयोजन को व्यवस्थित बनाने हेतु विभिन्न विभागों को उत्तरदायित्व सौंपे हैं। कार्यक्रम में जिला पुलिस बल, एसएएफ, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड की परेड आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परेड की सलामी लेंगें। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा।
इसके लिये समिति का गठन किया गया है जो विभिन्न शालाओं के कार्यक्रमों का अवलोकन करने के पश्चात चयनित 6 कार्यक्रम समारोह स्थल पर प्रदर्शित करने हेतु चयन करेंगें। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दलों को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर जिले के मेधावी छात्रों तथा उत्कृष्ट शासकीय सेवकों को भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यालय प्रमुख पुरस्कृत करने के कारण एवं उपलब्धियों के साथ जानकारी 10 अगस्त तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय को प्रेषित कर सकते हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार सौरव ने कहा कि जिन विभागों को दायित्व सौंपे गये हैं वे समय-सीमा में उनको पूरा करें। अभ्यास के दौरान तथा कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका पेयजल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिष्चित करायेगी। बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, आजाद बहादुर सिंह, लालचंद कुंदनानी, राजेश्वर उदानिया, राकेश कटारे, नीरज द्विवेदी सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा, जिला आपूर्ति नियंत्रक जे.एल.चौहान, सहायक संचालक मत्स्य संतोष चौधरी, अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकाम उपस्थित रहे।