27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

Video Story- 12 ट्रेनों में सघन चेकिंग, 136 मामलो में 50450 रुपए की वसूली

बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 92 यात्री

Google source verification


शहडोल रेलवे स्टेशन में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर कार्रवाई
शहडोल. बिना टिकट रेल यात्रा करने वालों की धर पकड़ के लिए बुधवार को शहडोल रेलवे स्टेशन में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें शहडोल रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनों में सघन चेकिंग की गई। जिनमें बड़ी तादाद में बिना टिकट, अनियमित यात्रा व बिना लगेज बुक किए हुए यात्रा करने वालों की धरपकड़ कर उनसे जुर्माना वसूला गया। सुबह से ही यहां चेकिंग शुरु हो गई थी जो कि देर शाम तक चलती रही। इस कार्रवाई में लगभग 50 हजार से ज्यादा की राशि वसूल की गई है। चेकिंग अभियान में टीटीई की टीम के साथ ही आरपीएफ के जवानों का विशेष योगदान रहा।
एसीएम ने किया औचक निरीक्षण
बुधवार को शहडोल रेलवे स्टेशन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एसीएम एस भारतीयम् शहडोल रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होन रूटीन चेकिंग के साथ ही टिकट चेकिंग अभियान का भी निरीक्षण किया। उनके साथ मुख्य वाणिज्य निरीक्षक धनंजय कुमार व प्रकाश साहू भी मौजूद रहे। टिकट चेकिंग अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक ए के मोहंती के साथ 11 टीटीई की टीम व 4 आरपीएफ के जवान भी शामिल रहे।
बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 92 यात्री
शहडोल रेलवे स्टेशन में चलाए गए चेकिंग अभियान में कुल 12 यात्री ट्रेनों की सघन चेकिंग टीम ने की। जिनमें कुल 92 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए जिनसे 40770 रुपए, अनियमित यात्रा करते हुए 16 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे 6880 रुपए व बिना लगेज बुक किए यात्रा करने वाले 28 लोगों से 2800 रुपए की वसूली की गई। इस प्रकार कुल 136 मामलो में 50450 रुपए की वसूली की गई।