शहडोल। ट्रक में अवैध तरीके से लोहे का परिवहन करने पर पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक से जब्त लोहे की कीमत करीब 21 लाख रुपए बताई जा रही है। गोहपारु पुलिस ने बताया कि बीती रात्रि गस्त के दौरान सूचना मिली की ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 6779 का चालक शहडोल तरफ से अवैध रुप से लोहे का एंगल एवं लोहे की पट्टी लोड कर गोहपारु की तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही गोहपारु पुलिस बस स्टैंड मे स्टॉपर लगाकर ट्रक को रोक कर चालक से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम दिनेश यादव पिता ऋषि प्रसाद यादव 45 वर्ष निवासी खम्हरिया थाना चचाई अनूपपुर का होना बताया। ट्रक की तलाशी लेने पर लोहे की पट्टी एवं एंगल लोड पाया गया। चालक से ट्रक मे लोड लोहा के सम्बंध मेंं दस्तावेज मांगने पर कोई कागजात उपलब्ध नहीं करा पाया। जिसके बाद पलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक पर मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया।