
पुलिस की बड़ी कार्रवाई 284 लीटर अवैध शराब बरामद, पांच आरोपियों को पकड़ा, पुलिस के छापा पड़ते ही भागने लगे आरोपी
रसमोहनी। रसमोहनी जैतपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 5 अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 284 लीटर देशी व अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की गई है। इसकी अनुमानित कीमत 46 हजार रुपया आंकी गई है। पुलिस के छापा मारते ही अवैध शराब बेच रहे कारोबारियों में भगदड़ मच गई। इसमें पुलिस ने गश्त के दौरान भटिया कोलुहा रोड पर आरोपी मेला राम पिता बलदेव प्रजापति उम्र 40 वर्ष निवासी चंद्रपुर थाना जैतपुर के कब्जे से 130 पाव देशी शराब जप्त की है। कोलूहा निवासी आरोपी कमलेश्वर कंवर उम्र 28 वर्ष से 100 पाव देसी शराब जप्त की गई है। कुंडी टोला निवासी आरोपी जगदीश पिता सूरज दिन चौधरी 52 वर्ष के कब्जे से 31 लीटर देशी शराब जप्त की गई है। खम्मिडोल निवासी आरोपी वनमाली प्रसाद पिता सेन से 34 लीटर 740 अवैध शराब जप्त की गई इसी प्रकार खोडरी निवासी श्याम लाल पिता जगाई चौधरी 42 वर्ष निवासी खोडरी के कब्जे से 37 लीटर 800 एमएल अवैध शराब जप्त की गई है। थाना जैतपुर की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से शराब माफियाओं में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस की यह कार्रवाई थाना प्रभारी संघप्रिय सम्राट की अगुवाई में की गई। इसमें एसआई प्रदीप द्विवेदी, प्रधान आरक्षक प्रताप सिंह, प्रदीप बरकड़े ,गुड्डू यादव, पुष्पेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, जीआरपी आरक्षक जगदीश तिवारी, अन्नपूर्णा उईके शामिल रहे।
Published on:
04 Apr 2020 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
