3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में घुसा तेंदुआ, दहशत से पूरी रात बाहर रहा परिवार, सुबह दीवार की छेद से निकलकर भागा

रात भर मौके पर तैनात रहा वन अमला, बांधवगढ़ व संजय टाइगर रिजर्व से पहुंची रेस्क्यू टीम

2 min read
Google source verification

रात भर मौके पर तैनात रहा वन अमला, बांधवगढ़ व संजय टाइगर रिजर्व से पहुंची रेस्क्यू टीम
शहडोल. जंगल से निकलकर वन्यजीव अब बस्ती और घरों तक पहुंच रहे हैं। बीती रात्रि उत्तर वनमंडल के वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर अंतर्गत तेंदुआ एक घर में घुस गया। जानकारी लगते ही परिवार के सभी सदस्य बाहर भागे और इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। परिवार के सदस्यों के साथ ही आस-पास के लोगों को सजग करते हुए तेंदुए की निगरानी में जुट गई। जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर के बांसा सर्किल अंतर्गत ग्राम ढोलर निवासी शैखू पिता पुषऊ बैगा के घर में तेंदुआ घुसने की सूचना परिक्षेत्र सहायक को मिली। सूचना मिलते ही परिक्षेत्र सहायक ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। डीएफओ व एसडीओ जयसिंहनगर ने आनन-फानन में टीम को मौके पर रवाना किया। साथ ही बांधवगढ़ व संजय टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू टीम को बुलाया। वन अमला पूरी रात घर के आस-पास तेंदुए की निगरानी में तैनात रहा। सुबह घर के पीछे की दीवार में बड़ा सा होल तैयार कर तेंदुए के निकलने का रास्ता बनाया गया। कुछ देर बाद तेंदुआ वहां से निकलकर जंगल की ओर भाग गया।
बांधवगढ़ व संजय टाइगर से पहुंची टीम
डीएफओ उत्तर वनमंडल श्रद्धा पन्द्रे की सूचना पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से चार सदस्यीय टीम पिंजरा व रेस्क्यू की अन्य सामग्री के साथ मौके पर पहुंच गई। वहीं संजय टाइगर रिजर्व से भी चिकित्सक के साथ ही रेस्क्यू टीम जयसिंहनगर पहुंची हुई थी। टीम की मदद से सुबह 4 बजे घर के पिछले हिस्से की दीवार में बड़ा सा छेद किया गया, जिससे कि तेंदुआ निकल सके। इसके लगभग 2 घंटे बाद तेंदुए की निगरानी की गई तो कमरे में वह मौजूद नहीं था। तेंदुए की पगचिन्ह बीट ढोलर के कक्ष क्रमांक पीएफ 510 की ओर पाए गए।
वन्यजीवों के साथ नहीं करें छेडख़ानी
वन्यप्राणी तेंदुआ के घर में घुसने की सूचना मिलते ही मुकल सिंह ठाकुर उप वनमण्डलाधिकारी जयसिंहनगर, तरूणेन्द्र सिंह परिक्षेत्र अधिकारी अमझोर, दिनेश पटेल परिक्षेत्र अधिकारी जयसिंहनगर, डॉ. अभय सेंगर चिकित्सक संजय टाईगर रिजर्व, बाधवगढ़ रेस्क्यू दल एवं वन परिक्षेत्र अमझोर का समस्त अमला मौके पर मौजूद रहा। इस अवसर पर मौके में पहुंची डीएफओ श्रद्धा पन्द्रे ने ग्रामीणों को समझाइश दी है कि कोई भी वन्यप्राणी गांव के आस पास दिखे तो घबराएं नहीं। वन्यप्राणी के साथ छेडख़ानी नहीं करें।