
Lok Sabha Elections
शहडोल। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ हो गई है। मतदाता सूची के साथ ही अन्य तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। 6 जनवरी को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन के लिए आवेदन लिए गए हैं।
अब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को भी तैयार किया जा रहा है। इसके लिए ईवीएम व वीवीपैट की एफएलसी को लेकर आवश्यक प्रक्रियाएं प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस में रखी वीवीपैट व ईवीएम के एफएलसी का कार्य सोमवार से प्रारंभ हो रहा है। यह कार्य आगामी 20 फरवरी तक जारी रहेगा। इसके लिए बेंगलूरु से पांच विशेषज्ञों की टीम शहडोल पहुंची हुई है।
विशेषज्ञों की यह टीम 22 दिन में लगभग 1250 ईवीएम व वीवीपैट की एफएलसी करेगी। इसके लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों को भी जिला प्रशासन ने पत्राचार कर जानकारी प्रदान की है। सोमवार को 12 बजे से एफएलसी का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रह सकते हैं।
मशीनों की करेंगे चेकिंग व सुधार कार्य
ईवीएम व वीवीपैट के एफएलसी का कार्य सोमवार को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। इस दौरान विशेषज्ञ सभी मशीनों का विधिवत परीक्षण करेंगे। इस दौरान मशीनों की स्थिति क्या है, किसमें क्या खराबी है, मशीनें सही ढंग से काम कर रही हैं या नहीं इसका बारीकी से परीक्षण करेंगे। लगभग 1250 मशीनों में से जिनमें कुछ कमियां होंगी उनमें सुधार कार्य किया जाएगा। इसके अलावा जो मशीनें सुधार योग्य नहीं होंगी उन्हें बाहर कर दिया जाएगा।
Published on:
29 Jan 2024 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
