25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने आधा दर्जन बड़ी ट्रेनें रद्द कीं, फिर बढ़ी लोगों की परेशानी

रेल लाइन के दोहरीकरण को लेकर उठाया कदम, मालखेड़ी व महादेवखेड़ी जंक्शन में रेल लाइन का होगा दोहरीकरण, बिलासपुर, दुर्ग व भोपाल तक चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द

2 min read
Google source verification
many_trains_canceled.png

शहडोल. रेल लाइन के दोहरीकरण होने के कारण रेलवे ने एक बार फिर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे प्रबंधन ने पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत मालखेड़ी, गुना एवं मालखेड़ी.महादेवखेड़ी जंक्शन में रेल लाइन का दोहरीकारण कार्य के लिए ये निर्णय लिया है। इसके चलते 9 से 17 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर.भोपाल व 11 से 19 नवंबर तक भोपाल से चलने वाली भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इसी तरह 11 व 15 नवंबर तक दुर्ग से चलने वाली दुर्ग निजामुद्दीन एक्सप्रेस और 12 से 16 नवंबर तक निजामुद्दीन दुर्ग एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

इन ट्रेनों का परिचालन भी रहेगा बंद
16 व 17 नवंबर को दुर्ग.उदयपुर एक्सप्रेस का अप एंड डाउन, 15 नवंबर को निजामुद्दीन.अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। 17 नवंबर को अम्बिकापुर.निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। 14 व 15 नवंबर को दुर्ग.अजमेर व अजमेर.दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 16 व 17 नवंबर को रानी कमलापति.संतरागाछी व संतरागाछी.रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 13 नवंबर तक दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस अप एडं डाउन रद्द रहेगी। 13 व 16 नवंबर तक बीकानेर पुरी एक्सप्रेस अप एंड डाउन को रद्द किया गया है। 10 एवं 17 नवंबर को विशाखापटनम.भगत की कोठी एक्सप्रेस व 12 एवं 19 नवंबर को कोठी.विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 12 व 13 नवंबर को उदयपुर.शालीमार एक्सप्रेसए 15 को दुर्ग.जम्मूतवी, 17 को जम्मूतवी.दुर्ग एक्सप्रेस और 11 व 12 एवं 15 नवंबर को विशाखापटनम.अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 12,13 एवं 16 नवंबर को अमृतसर.विशाखापटनम एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

इन ट्रेनों के परिचालन को किया डायवर्ट
10 से 17 नवंबर तक पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से न्यू कटनी.कटनी.सतना.ओहन केबिन.झांसी जंक्शन होकर चलेगी। 11 से 18 नवंबर तक ऋषिकेश.पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से झांसी जंक्शन.ओहन केबिन.सतना.कटनी. न्यू कटनी होकर चलेगी। इसी तरह 12,14 एवं 17 नवंबर को दुर्ग. निजामुद्दीन संपर्क क्रांति परिवर्तित मार्ग से न्यू कटनी.कटनी.सतना.ओहन केबिन.झांसी जंक्शन होकर चलेगी।

कोरोना काल और कोयला गाड़ियां वजह
शहडोल संभाग में पिछले लंबे समय से कोयला गाड़ियों को निकालने के लिए यात्री ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का सिलसिला चला आ रहा है। शहडोल संभाग के तीनों जिलों से होकर गुजरने वाली कई ऐसी ट्रेनें आज भी बंद हैं जो कोरोना काल के पूर्व चल रही थी। इन ट्रेनों का परिचालन न होने की वजह से आसपास क्षेत्रों में अप डाउन करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा समस्या हो रही है। इसके साथ ही कोयला गाड़ियों को गुजारने के लिए अलग-अलग वजह बताकर रेलवे प्रबंधन ट्रेनों को रद्द कर रहा है। इसके अलावा कई यात्री ट्रेनें लगातार निर्धारित समय से देरी से चल रही है। इसको लेकर संभागवासियों में लगातार नाराजगी बढ़ती जा रही है। हाल ही में चंदिया में जमकर विरोध किया था। जिससे लगभग 10 घंटे ट्रेनों का परिचालन बंद था।