6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल में रहम की भीख मांगता रहा नाबालिग, पीटते रहे बदमाश, वीडियो वायरल हुआ तो मचा हड़कंप

- नाबालिग को अगवा कर जंगल में की पिटाई- जिले में बदमाशों को नहीं है पुलिस का खौफ- रहम की भीख मांगता रहा नाबालिग, पीटते रहे बदमाश- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

2 min read
Google source verification
News

जंगल में रहम की भीख मांगता रहा नाबालिग, पीटते रहे बदमाश, वीडियो वायरल हुआ तो मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश में सरकार और पुलिस प्रशासन की तमाम सख्तियों के बाद बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला शहडोल से सामने आया, जहां के बदमाशों में पुलिस की सख्ती और कानून व्यवस्था का जरा भी खौफ नहीं है। यहां एक नाबालिग छात्र को दो शातिर बदमाश अगवा कर जंगल ले गए। जंगल में उससे पैसों की मांग की। नाबालिग पैसे देने में असमर्थ दिखाई दिया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और प्रताड़ना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।

वायरल होते हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि, बदमाश किस तरह नाबालिग के साथ मारपीट कर रहे हैं। हालांकि, तस्वीरें इतनी झकझोर देने वाली हैं कि, हम आपको नाबालिग का चेहरा नहीं दिखा सकते। वीडियो में नाबालिग छात्र बदमाशों से रहम की भीख मांगता भी सुनाई दे रहा है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- यहां चोर चुरा ले गए 70 भेड़, पैरों के निशान से तलाश रही पुलिस


मारपीट की और वायरल कर दिया वीडियो

कोतवाली अंतर्गत ग्रीन शिटी के समीप रहने वाले एक नाबालिग छात्र को सोहागपुर थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी लालू और विष्णु सिंह नामक शातिर बदमाश 12 दिसंबर को अगवा कर जंगल में ले गए थे। बदमासों द्वारा पहले तो नाबालिग से पैसों की मांग की। लेकिन, देखते ही देखते उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे। बदमाशों ने नाबालिग के साथ मरपीट करने का एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने शिकायत के बाद दोनों बदमाश लालू और विष्णु सिह के खिलाफ 363, 327, 294, 506, 323 के तहत मामला दर्ज कर नाबालिग को दस्तयाब कर लिया। फिलहाल, पुलिस शातिर बदमाशों को सरगर्मी से ढूंढ रही है।

यह भी पढ़ें- गोबर ने ली जान ! महिला पर गोबर फेंकना गुजरा नागवार, आहत होकर ट्रेन के सामने लगाई छलांग, मौत


तलाश में जुटी पुलिस

मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि, नाबालिग छात्र को दो शातिर बदमाशों ने जंगल ले जाकर मारपीट की और पैसों की मांग की। पीड़ित छात्र की मा की शिकायत पर दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर सरगर्मी से तलाश की जा रही है।