16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Board 12th Result 2018 : कक्षा 12वीं में इन्होंने किया है टॉप, यहां पढि़ए सब्जेक्ट वाइज टॉपर्स के बारे में

मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित

2 min read
Google source verification
MP Board 12th Result 2018, results.patrika.com

शहडोल- माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। जहां 10वीं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट एक साथ ही घोषित किए गए हैं। कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में भी छात्रों ने कमाल किया है, शहडोल जिले में सब्जेक्ट वाइस कई छात्रों ने टॉप लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।


कक्षा 12वीं, जिले के टॉपर्स

ह्यूमैनिटीज ग्रुप -
कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में ह्यूमैनिटीज ग्रुप में जिले के टॉप-2 में इन स्टुडेंट ने बनाई जगह।

ह्यूमैनिटीज ग्रुप में कमाक्षा त्रिपाठी ने शहडोल जिले में टॉप किया है, कमाक्षा त्रिपाठी के पिता का नाम अवनीश त्रिपाठी है, कमाक्षा गवर्नमेंट गल्र्स हायर सेंकेंडरी स्कूल जयसिंहनगर शहडोल की छात्रा हैं, कमाक्षा ने 439 अंक हासिल कर जिले में अपने इस सब्जेक्ट से टॉप किया है। कमाक्ष त्रिपाठी की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी की लहर है।

ह्यूमैनिटीज ग्रुप में ही दूसरे पोजिशन पर राकेश कुमार खैरवार हैं, इनके पिता का नाम दशरथ खैरवार है, राकेश गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मउ शहडोल के छात्र हैं। जिन्होंने अपने इस सब्जेक्ट में ४२६ अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है।

साइंस सब्जेक्ट- (मैथ्स, बायोलॉजी ग्रुप)

जिले में साइंस सब्जेक्ट में भी स्टुडेंट ने कमाल किया है। साइंस सब्जेक्ट में दीप्ति पांडे ने जिले में टॉप पोजिशन हासिल किया है, दीप्ति पांडे दीवाकर पांडे की बेटी हैं, दीप्ति सेंट्रल एकेडमी स्कूल की छात्रा हैं। दीप्ति ने 473 अंक हासिल कर टॉप पोजिशन में अपनी जगह बनाई है। बेटी की इस कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी की लहर है।

जिले में टॉप करने वालों में साइंस सब्जेक्ट में ही विकास सिंह सोलंकी दूसरे नंबर पर हैं, विकास सिंह सोलंकी के पिता का नाम संतराम सिंह है, विकास गवर्नमेंट रघुराज हायरसेंकेंडरी एक्सीलेंस स्कूल नंबर-2 शहडोल के छात्र हैं , विकास ने 468 अंक हासिल किए हैं।

साइंस सब्जेक्ट में ही तीसरे पोजिशन पर प्रतीक पांडे हैं, प्रतीक, उमेश कुमार पांडे के बेटे हैं, प्रतीक सतगुरू पब्लिक स्कूल शहडोल के छात्र हैं, प्रतीक ने 464 अंक हासिल कर जिले में तीसरे पोजिशन पर रहे।

कॉमर्स ग्रुप

कॉमर्स ग्रुप में जिले के टॉपर्स की बात करें तो अंजली शर्मा इस लिस्ट में पहले पोजिशन पर हैं, अंजली के पिता का नाम रामनिवास शर्मा है। जो सरस्वती स्कूल बुढ़ार की छात्रा हैं अंजली ने 437 अंक हासिल कर टॉप किया है।

कॉमर्स सब्जेक्ट से ही दूसरे नंबर पर दीपक कुमार महरा रहे, दीपक के पिता का नाम राम प्रसाद महरा है, दीपक गर्वनमेंट हायर सेंकेंडरी स्कूल बकहो के स्टुडेंड हैं, दीपक ने 430 अंक हासिल कर ये कामयाबी हासिल की है, और जिले में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है।

एग्रीकल्चर ग्रुप

एग्रीकल्चर ग्रुप में भी जिले में उपेंन्द्र सिंह ने टॉप पोजिशन हासिल किया है, उपेंन्द्र के पिता का नाम रोहन सिंह है, उपेंन्द्र भारत माता हायर सेकेंडरी स्कूल पांडवनगर शहडोल के छात्र हैं, उपेंन्द्र ने 403 अंक हासिल कर एग्रीकल्चर सब्जेक्ट से जिले में टॉप किया है।