20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mp election 2023: शिकायत करने के लिए चुनाव आयोग ने लांच किया था cVIGIL एप, लोग भेज रहे सेल्फी

-आचार संहिता उल्लंघन की ऑनलाइन शिकायत के लिए निर्वाचन आयोग ने लांच किया है ऐप-11 में से अधिकांश बिना अनुमति पम्पलेट व बैनर लगाने से संबंधित

2 min read
Google source verification
1.jpg

Mp election 2023

शहडोल विधानसभा निर्वाचन में आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायतों के तत्काल निराकरण के लिए आयोग की ओर से सी-विजिल ऐप लांच किया गया है। इसके माध्यम से शिकायत प्राप्त होने के 100 मिनट के अंदर निराकरण करना है। शहडोल में अब तक एप के माध्यम से अधिकांशत: फर्जी शिकायत मिल रही हैं। इस ऐप के माध्यम से अब तक जिले की तीनो विधानसभा सीटों को मिलाकर कुल 93 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन शिकायतों में से 82 शिकायतें ड्राप कर दी गई है। 11 शिकायतों पर तत्काल संबंधित क्षेत्र की टीम मौके पर पहुंचकर उनका निराकरण किया गया है।

पम्पलेट व बैनर से संबंधित शिकायतें

सी-विजिल ऐप पर अब तक कोई बड़ी शिकायत दर्ज नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार अब तक प्राप्त 11 सही शिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया है। इनमें से अधिकांस शिकायतें बिना अनुमति पम्मपलेट व बैनर लगाने से संबंधित रही हैं। इसके अलावा कुछ मामले में निर्धारित समय से ज्यादा देर तक लाउड स्पीकर के उपयोग से संबंधित रही। शिकायत प्राप्त होने के साथ ही संबंधित क्षेत्र की एफएसटी व एसएसटी टीम मौके पर पहुंच शिकायतों का निराकरण कर दिया है।

जयसिंहनगर में सबसे ज्यादा शिकायतें

सी-विजिल एप में सबसे ज्यादा शिकायतें जयसिंहनगर विधानसभा से प्राप्त हुई हैं और इनका निराकरण भी कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार ऐप में जयसिंहनगर विधानसभा से 6, ब्यौहारी विधानसभा से 4 व जैतपुर विधानसभा से अब तक महज 1 शिकायत ही प्राप्त हुई हैं।

सेल्फी भेज रहे लोग, हो रही फर्जी शिकायतें

जानकारी के अभाव में लोग सी-विजिल ऐप का सही उपयोग नहीं कर पा रहा है। अब तक प्राप्त 93 शिकायतों में से 82 शिकायतें ड्राप हुई है। अधिकांस मामले में शिकायत करने वाले सेल्फी भेज दे रहे हैं। इसके अलावा ज्यादातर शिकायतें फर्जी निकल रही हैं।

केस- 01

ब्यौहारी विधानसभा सीट अंतर्गत मुख्यालय से 2 नवंबर को निर्धारित समय सीमा से ज्यादा देर तक लाउड स्पीकर बजाने की शिकायत सी-विजिल ऐप पर प्राप्त हुई थी। शिकायत मिलने के साथ ही सक्रिय हुए पुलिस टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंच शिकायत को निराकृत कराया।

केस- 02

जयसिंहनगर विधानसभा सीट अंतर्गत जिला मुख्यालय से 2 नवंबर को बिना अनुमति पोस्टर लगाने की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने के साथ ही उसे निराकृत किया गया। इसी प्रकार 24 अक्टूबर को भी बैनर पोस्टर लगाने की शिकायत मिली थी। उसे भी निराकृत किया गया।

केस- 03

जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के बुढ़ार में शिलान्यास पट्टिा खुली होने की शिकायत 10 अक्टूबर को की गई थी। शिकायत मिलने पर संबंधित क्षेत्र के नोडल अधिकारी ने आनन-फानन में टीम को मौके पर भेजा और शिलान्यास पट्टिका को आनन-फानन में ढंक कर शिकायत निराकृत की गई।