3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब एक महीने तक हर बुधवार व शनिवार को रद्द रहेगी मेमू ट्रेन बिलम्ब से रवाना होगी, चार ट्रेनें व अनूपपुर तक आएगी शहडोल पेसेन्जर

14 घंटे देरी से आई सारनाथ एक्सप्रेस

2 min read
Google source verification
mp train late news

mp train late news

शहडोल। बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अम्बिकापुर सेक्शनों में 28 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अपरिहार्य परिचालन परिस्थितियों के फलस्वरूप मेमू टे्रन रद्द रहेगी, चार ट्रेनें बिलम्ब से रवाना होगी और अंबिकापुर-शहडोल पेसेंजर का परिचालन अनूपपुर तक किया जाएगा। बताया गया है कि 28 नवम्बर से 29 दिसम्बर के दौरान प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाड़ी संख्या 68747 व 68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू रद््द रहेगी। गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस अम्बिकापुर से और गाडी संख्या 68740 बिलासपुर-पेण्ड्रा रोड मेमू बिलासपुर से एक घंटे देरी से रवाना होगी। गाडी संख्या 687३9 पेण्ड्रा रोड-बिलासपुर मेमू पेण्ड्रा रोड से आधा घंटे देरी से रवाना होगी। इसी तरह गाडी संख्या 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर चिरमिरी से 1.३0 घंटे देरी से रवाना होगी। साथ ही गाडी संख्या 58702 व 58701 अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर का परिचालन अम्बिकापुर-अनूपपुर-अम्बिकापुर के मध्य किया जाएगा। यह गाडी अनूपपुर-शहडोल-अनूपपुर के मध्य रद््द रहेगी।


14 घंटे देरी से आई सारनाथ एक्सप्रेस
संभागीय मुख्यालय में ट्रेनों का लेटलतीफी थम नहीं रहा है। इससे यात्री परेशान हैं। ट्रेनें कई-कई घंटे लेट चल रही है। यात्रियों ने कहा कि रेलवे प्रबंधन को ट्रेनों की लेटलतीफी की ओर ध्यान देना चाहिए। सुबह की ट्रेनें रात में आ रही है तो रात की ट्रेनें सुबह में आ रही है। इससे कई यात्री अपनी टिकट को रद्द भी करा रहे हैं। ट्रेनों के घंटों लेट होने से यात्री परेशान हो रहे हैं। यात्री रमेश सिंह ने कहा कि ट्रेनों के लेट होने का क्रम निरंतर चल रहा है। परेशान यात्री कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं। रेलवे प्रबंधन सबसे पहले ट्रेनों की लेटलतीफी पर ध्यान देना चाहिए ताकि यात्रियों की परेशानी कम हो सके।
संभागीय मुख्यालय में मंगलवार को जहां एक ओर छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सपे्रस चौदह घंटे बिलम्ब से शहडोल आई। वहीं दूसरी तरफ बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पांच घंटे देरी से शहडोल पहुंची। सारनाथ एक्सप्रेस दोपहर दो बजे आई तो बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस सुबह 9.15 बजे के स्थान पर दोपहर 2.05 बजे शहडोल पहुंची।