17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिव इन में साथ रहते-रहते अनबन होने लगी और फिर प्रेमिका ने…

mp news: सोशल मीडिया पर हुई थी दोनों की पहचान, प्यार हुआ और फिर कुछ दिनों बाद ही दोनों लिव इन में एक साथ रहने लगे थे...।

2 min read
Google source verification
shahdol

mp news: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 28 साल की युवती और 32 साल के युवक की पहचान हुई। कुछ दिनों तक बातचीत हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों एक दूसरे के साथ लिव इन में रहने लगे। शुरुआती कुछ दिन तो अच्छे खुशी-खुशी गुजरे लेकिन फिर दोनों में छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होने लगे और अब इसी झगड़े ने प्रेमिका को प्रेमी का कातिल बना डाला। प्रेमिका ने अपने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी। मामला मध्यप्रदेश के शहडोल का है।

फेसबुक के प्यार का लिव इन में अंत

शहडोल के धनपुरी थाना इलाके में राधा और सुरेश किराए के मकान में लिव इन में रहते थे। दोनों की पहचान फेसुबक के जरिए कुछ साल पहले हुई थी और फिर प्यार होने पर दोनों लिव इन में रहने लगे। पड़ोसियों के मुताबिक राधा और सुरेश के बीच अक्सर झगड़े और कहासुनी होती रहती थी। वक्त के साथ हालात बिगड़ते गए। पड़ोसियों ने बताया कि घटना वाले दिन भी दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ था।


यह भी पढ़ें- पिता लग्न लेकर गया और इधर बेटी ने पड़ोसी के साथ की लव मैरिज, मचा हंगामा

प्रेमिका ने घोंटा प्रेमी का गला

बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन प्रेमिका राधा से प्रेमी सुरेश ने शराब के लिए दो बार पैसे मांगे और शराब पी। सुरेश ने शराब पीने के बाद भी राधा से झगड़ा किया और फिर सोने चला गया। तभी राधा ने गुस्से में सोते वक्त सुरेश का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुरेश के शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी राधा को हिरासत में ले लिया। पुलिस राधा से पूछताछ कर रही है।


यह भी पढ़ें- सुहागरात के लिए गिफ्ट लेने गया दूल्हा नहीं लौटा वापस, विधवा हुई दुल्हन…