26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी शिक्षक के घर में निकला बेशकीमती सोने-चांदी का खजाना…

mp news: मुगलकालीन सोने की मोहरें, चांदी के सिक्के मिले, कई जेवर बाजार में बेचे, तीन आरोपी गिरफ्तार, चांदी के सिक्के और सोने की मोहरें जब्त..।

less than 1 minute read
Google source verification
shahdol news

mp news: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के गोहपारू के खाम्हा में एक सरकारी शिक्षक के घर पर निर्माणाधीन स्थल की खुदाईओ के दौरान गड़ा धन (खजाना) मिला है। वहां काम कर रहे मजदूरों ने खजाना मिलने पर चुपचाप उसे आपस में बांट लिया लेकिन खजाने के बंटवारे को लेकर हुए विवाद ने सारी पोल खोल दी और मामला पुलिस तक पहुंच गया। जिस सरकारी शिक्षक के घर पर ये खजाना निकला था उसे इसके बारे में पहले मजदूरों ने भनक तक नहीं लगने दी।

सरकारी टीचर के घर में मिला खजाना

13 मई 2025 को फरियादी पूरन सिंह निवासी ग्राम खाम्हा ने थाना गोहपारू में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके पुश्तैनी कच्चे मकान के पास चल रहे नव-निर्माण कार्य के दौरान काम कर रहे मजदूरों को खुदाई में प्राचीन धातु के सिक्के मिले, जिन्हें उन्होंने चोरी-छिपे आपस में बांट लिया है। फरियादी को इस घटना की जानकारी गांव के अन्य लोगों से हुई, जिनमें से एक ने कथित रूप से सिक्कों की तस्वीर भी ली थी।

यह भी पढ़ें- एक और पटवारी को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा…

मजदूरों को पकड़कर जब्त किए सिक्के

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि बुद्धसेन सिंह, रामनाथ अगरिया, और रवि सिंह नाम के तीन मजदूर 6 मई से टीचर के घर मजदूरी कर रहे थे और 8 मई को बिना कोई सूचना दिए कार्य बंद कर दिया। पुलिस ने तुरंत तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान तीनों ने अपराध स्वीकार कर लिया और उनकी निशानदेही पर 51 चांदी एवं 2 सोने के सिक्के (मोहर) बरामद किए हैं। पुरातत्तविदों के अनुसार जो सिक्के मिले हैं उनमें से कुछ इस्लाम शाह सूरी के समय के हैं।

यह भी पढ़ें- महिला पटवारी मांग रही थी 36 हजार रूपये रिश्वत, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई