28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल रूलर आईटी क्विज प्रतियोगिता 1 नवंबर को

31 अक्टूबर तक होगा प्रतियोगी टीम का रजिस्ट्रेशन

less than 1 minute read
Google source verification
Quiz Competition Neemuch Letest News In Hindi

प्रतियोगिता में शामिल बच्चे प्रश्नों के उत्तर देते हुए।

शहडोल. सूचना प्रोद्योगिकी बायोटेक्नालॉजी एवं विज्ञान तकनीकी कर्नाटक एवं टाटा कन्सलटेन्सी सर्विस द्वारा कक्षा आठवीं से लेकर कक्षा बारहवीं तक के स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित नेशनल रूरल क्विज प्रतियोगिता आगामी एक नवम्बर को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 31 तक अपना अपना नाम दे सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक स्कूल अधिकतम दो टीमें भेजे जा सकते है और प्रत्येक जिले से श्रेष्ठ चार से छह टीमों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर विजेता टीम को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए नवम्बर माह में बेंगलुरू भेजा जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए गगन सिंह धीलोन के मोबाइल नम्बर 9302597019 पर संपर्क किया जा सकता है।
स्कूलों में राष्ट्रीय एकता दिवस पर होंगे विविध आयोजन
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस
शहडोल. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। छात्र-छात्राओं में राष्ट्रीयता की समझ बढ़ाने और राष्ट्रीय एकता के महत्व को बताने के लिए दौड़, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जयंती को लेकर सभी स्कूलों में एकता दौड़ और प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसी तरह निबंध, वाद-विवाद और क्विज प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा।