25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न फिल्मी है न धार्मिक, फिर भी बच्चे-बच्चे के जुबान पर है ये गाना

क्योंकि ये गाना है खास...

2 min read
Google source verification
Neither film nor religious, yet child-child singing is on this song

शहडोल- कभी-कभी कोई गाना ऐसा हो जाता है, कि वो हर किसी के जुबां पर चढ़ जाता है, जहां जाओ वही गुनगुनाते नजर आता है। शहडोल शहर में भी इन दिनों कुछ ऐसा ही हाल है। एक ऐसा गाना इन दिनों इस शहर में हिट है। जिसके दीवानों की कमी नहीं है, ये गाना ना तो धार्मिक है, ना फिल्मी है, और ना ही कोई एल्बम है, फिर भी ये गाना ऐसा है जो शहर के लोगों की जुबां पर है।

जहां जाओ, जिसे देखो वही गुनगुनाते नजर आ जाता है। बच्चा हो, बुजुर्ग हो, या युवा हो, सबकी पसंद बन चुका है ये गाना, फिल्म ज्यादा सफल हुई तो उसे सुपर डुपर हिट के दर्जे में शामिल कर दिया जाता है। इस गाने का भी हाल कुछ ऐसा ही है। ये गाना भी शहर में सुपर हिट हो चुका है। इतना ही नहीं ये गाना सोशल मीडिया में भी उतना ही सुपरहिट हो रहा है। तेजी से वायरल हो रहा है, गाने के बोल पर वीडियो बनाकर वायरल किए जा रहे हैं।

जानिए इस गाने के बारे में
स्वच्छता का संदेश देते हुए इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। शहर में जब कचरा वाली गाड़ी निकलती है। कचरा इकट्ठा करने के लिए डोर टू डोर जाती है तो इस गाने को बजाते हुए निकलती है। सुबह हो शाम हो कोई भी वक्त हो इस गाने को सुनते ही लोग अपनी आवाज में गुनगुनाने लगते हैं। कचरा तो डालने जाते ही हैं। लेकिन दो मिनट खड़े होकर गाने को भी सुनते हैं। और मुस्कुराते हुए खुद भी गाते हुए अपने काम में लग जाते हैं।

स्वच्छता का संदेश देता हुआ गाना
स्वच्छता का संदेश देते हुए दो गाने इन दिनों बजाए जा रहे हैं। जो पूरी तरह से हिट हैं। शहर वालों की जुबां पर हैं। सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हैं।
पहला गाना
इस गाने के बोल भी बड़े शानदार हैं। स्वच्छता का संदेश देने वाले हैं।

"देख-देख तू यहां वहां ना फेंक
देख फैलेगी बीमारी होगा सबका बुरा हाल
तो का करें भईया
गाड़ी वाला आया है घर से कचरा निकाल
गाड़ी वाला आया है घर से कचरा निकाल"

स्वच्छता का संदेश देता हुआ दूसरा गाना भी सुपरहिट है
"सुन लो भईया, सुन लो भाभी सुन लो अम्मा जी, कचरे वाली गाड़ी में ही तुम कचरा डालो जी"

ये दोनों गाने इन दिनों इतने हिट हैं कि सबकी जुबां पर हैं। आजकल जैसे ही कचरे वाली गाड़ी गुजरती है सबकी नजर इस पर जरूर पड़ती है। हर कोई ध्यान जरूर लगाता है। और हां गाने को भी जरूर गुनगुनाता है।