23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओम के उच्चारण मात्र से मिलता है इतना बड़ा फायदा

कथा में भागवताचार्य ने दिए प्रवचन

2 min read
Google source verification
dharm

शहडोल. समीपी गांव पड़मनिया ठाकुर बाबा परिसर में 2 अप्रैल से चल रहे शिवमहापुराण अमर कथा के दूसरे दिन कथावाचक राघवकृष्ण जी महाराज ने शिवकाम देव युद्ध कथा, कैलाश पर्वत की उत्पत्ति, सती जन्म की कथा, शिव सती विवाह आदि कथाओं का वर्णन किया साथ ही उन्होने कहा कि ओंम का उच्चारण मात्र से दैहिक-दैविक एवं भौतिक पापों का विनाश हो जाता है। ओंमकार की उत्पत्ति खुद से हुई है जो कि ज्ञान, श्रद्धा और विश्वास का बोध कराता है। अमर कथा का आयोजन 10 अप्रैल तक किया जा रहा है। द्वितीय दिवस कथा में प्रमुख रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, साहू समाज के जिला अध्यक्ष बालमीक साहू, आचार्य सूर्यकांत शुक्ला, गिरधारी लाल नापित, उपाध्यक्ष अनिल साहू, सचिव अमित गुप्ता, सत्यनारायण साहू, नत्थू लाल साहू, संजय नापित, राजेश प्रताप सिंह, संजीव श्रीवास्तव, द्वारिका गुप्ता, दाऊदयाल गुप्ता, संजय गुप्ता, रवि कुमार गुप्ता, राहुल तिवारी, शशिकांत द्विवेदी, लवकुश त्रिपाठी, अशोक यादव, किशन, भैयालाल आदि शामिल रहे वहीं बुधवार को महाराज ने कथा के दौरान देवी का वरदान, पार्वती जन्मोत्सव व बाल लीलाए, कामदेव को भस्म करना, पार्वती जी की तपस्या, शिव पार्वती विवाह संवाद आदि कथाओं का वर्णन किया।


आज ब्योहारी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद
शहडोल. कार्यपालन अभियंता मध्य प्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शहडोल ने बताया कि 33 केवी बाणसागर फिडर जो ब्योहारी सब स्टेशन से निकलता है,जिसमें पेट्रोलिंग एवं आवश्यक रखरखाव किए जाने के कारण 6 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।


दुकान आवंटन के लिए 12 तक आवेदन
शहडोल. जिला आपूर्ति निंयत्रक जिला शहडोल ने बताया कि राज्य शासन के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा विभाग की बेबसाईट पर दुकान आवंटन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया भी बताई गई। आवेदन करने वाली पात्र संस्थाओं से उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु आवेदन 12 अपै्रल तक आमंत्रित किये जाते हैं।


22 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन
शहडोल ञ्च पत्रिका. ''राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में 22 अप्रैल 2018 को सम्पूर्ण प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हो रहा है।


अदिति का सुयश
खैरहा. नगर में संचालित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में अध्ययनरत छात्रा अदिति द्विवेदी ने कक्षा 5 में 99.30 प्रतिशत अंक अर्जित कर गृह परीक्षा में अब्वल स्थान प्राप्त किया है। अदिति ऐंताझर के सूर्यप्रसाद द्विवेदी की सुपौती एवं सुभाष द्विवेदी की पुत्री है। अदिति के इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य संजय मिश्रा, सुधीर शर्मा, सुमंत शर्मा, संदीप द्विवेदी, कुलदीप शर्मा, संजीव श्रीवास्तव, अनुभव द्विवेदी, सुशांत शर्मा, संस्कृति, आकृति, सिद्धार्थ, भूमि, गौरव, अरिहंत द्विवेदी ने उज्जवल भविष्य की कामना
की है।