12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शादियों में बुक हो गईं आधा सैकड़ा यात्री बसें, आम लोगों को भारी परेशानियां

दो दिनों से बने हालात, 29 अप्रैल तक बनी रह सकती हैं दिक्कतें

2 min read
Google source verification
passenger buses booked in weddings

शहडोल। 18 अप्रैल अक्षय तृतिया से २९ अप्रैल तक लगातार विवाह के ९ मुहुर्त होने पर यात्री बसों की एडवांस बुकिंग चल रही है। इन बसों के सड़क से उतर जाने पर आम यात्रियों को भारी परेशानियां हो रहीं हैं। शहर से ग्रामीण अंचलों और आसपास के जिलो में जाने वाली करीब १२५ बसों में से सिर्फ २० बसें ही चल रहीं हैं। हालात यह हैं कि चार-पांच घंटों के इंतजार के बाद भी लोगों को परिवहन के साधन नहीं मिल रहे हैं। चिलचिलाती धूप में लोग शादियों का सामान लेकर बीबी बच्चों के साथ बस स्टैंड पर समय गुजारते देखे गए। कुछ लोग वाहन न होने के कारण वापिस लौट गए तो किसी ने निजी वाहन का सहारा लिया। वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका भी इन यात्रियों के जख्मों पर नमक डालने का काम कर रही है। बस स्टैंड परिसर में पेयजल और पंखों तक की व्यवस्था नहीं हैं। यह स्थिती १८ अप्रैल से बनी है जो २९ अप्रैल तक रहने की आशंका है।
वॉटर कूलर और नल बंद
भीषण गर्मी में यात्रियों की सुविधा के लिए बस स्टैंड परिसर में वाटर कूलर और पानी की टंकी भी मौजूद हैं। लेकिन लंबे समय से दोनों ही बंद पड़े हैं। ऐसे में यात्रियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

पंखे हैं पर चलते नहीं
इसी सीजन के लिए भी बस स्टैंड परिसर में पंखे लगाए गए हैं, लेकिन वह भी सालों से जंग खाते हुए लटक रहे हैं। हालात यह हैं कि अब इन फेन से हादसें होने का डर भी यात्रियों का सताता है। लोगों को डर रहता है कि लटक रहे यह पंखे उनके ऊपर न गिर जाएं।

अतिक्रमण और गंदगी से परेशानी
बस स्टैंड परिसर में इस समय यात्रियों को बैठने तक की जगह नहीं है। इसका एक कारण यह भी है, कि यहां मौजूद दुकानदारों ने चारों तरफ अतिक्रमण कर रखा है। आने जाने वाल े रास्तों में दुकाने सजाई गईं हैं। परिसर में पड़ी गंदगी भी लोगों को परेशानियां खड़ी कर रही है।

पुरुषोत्तम मास के कारण शादियों में लगे लोग
१६ मई से लग रहे अधिकमास के कारण लोग अप्रैल माह में ही शादियां कर रहे हैं। १८ अप्रैल से २९ अप्रैल तक गलातार ९ मुहुर्त हैं। जिस कारण जगह-जगह शादियां रचाई जा रहीं हैं। १६ मई से १३ जून तक पुरुषोत्तम मास के चलते शुभ कार्य नहीं होंगे। इसके बाद १३ मई के बाद पूरे मई माह में ८ मुहुर्त हैं। जून माह में २१ जून से लेकर १६ जुलाई तक विवाह के मुहुर्त हैं। जून में ७ और जुलाई में ८ मुहुर्त हैं। वहीं १६ जुलाई को अंतिम मुहुर्त है। २२ जुलाई के बाद चतुर्मासा लग जाएगा। २१ जुलाई को भड़ली नवमी है और २३ जुलाई से देवशयन काल शुरु हो जाएगा।


---पाली में मेरे रिस्तेदार के यहां शादी है। एक घंटें से बस स्टैंड पर बैठे हैं, बस ही नहीं आई है, कहा जा रहा है कि दूसरी बस आएगी।
जयपाल सिंह
यात्री

---गर्मी में पेयजल की समस्या है, लोग मजबूरी में पानी की बोटल खरीदकर पानी पी रहे हैं। नल भी बंद पड़े हुए हैं।
कामता मोले
स्थानीय

---परिसर में पंखे जंग खा रहे हैं, यात्रियों के लिए परेशानियां हो रहीं हैं, गंदगी से भी लोग परेशान हैं।
दीपक सिंह
स्थानीय