
शहडोल- भिखारी का रुप धारण कर शहर में घूमते थे अपराधी, चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए भिखारी के भेष में करते थे रेकी , और जब पुलिस के हत्थे चढ़े तो परत दर परत खुले कई राज, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाओगे, आपको भी लगेगा की मौजूदा समय में हर मिनट सम्हल के रहने की जरूरत है, क्योंकि गुनाह कब किसके साथ हो जाए कोई नहीं जानता, इसलिए सावधानी रखकर ही इससे बचा सकता है।
महाराष्ट्र के निगरानी बदमाश शहर के भीतर भेष बदलकर घूम रहे थे। आरोपी भिक्षावृत्ति करते हुए रेकी कर रहे थे। इसके साथ ही घरों में सेंधमारी की प्लानिंग कर रहे थे। कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पारधी समाज के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी विकास सिंह के अनुसार शहर से सटे रेलवे यार्ड के अंधेरे में सभी आरोपी महाराष्ट्र से आकर ठहरे थे। संदेह होने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। पुलिस की तलाशी करने पर आरोपियों सेंधमारी का सामान जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने माधव उर्फ महादया भोसले, बालूराम भोसले, किशोर पारधी, ऋषिराज पवार, रवि कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जहां पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की रणनीति स्वीकार की।
इस दौरान कोतवाली पुलिस ने आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त औजार छेनी, सब्बल, पेचकस, नुकीली सरिया जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में एसआई विकास सिंह, एएसआई राकेश सिंह बागरी, कामता प्रसाद पयासी, सुरेश कुमार, विमल मिश्रा, राजेन्द्र सिंह, चन्द्रप्रताप सिंह की भूमिका रही।
आरोपी माधव उर्फ महादवा महाराष्ट्र में चोरी का आरोपी है। आरोपी निगरानी बदमाश है। पुलिस आरोपियों का रिकॉर्ड महाराष्ट्र से पता कर रही है, जिससे आरोपियों का कोई सुराग मिल सकता है। बताया गया है कि आरोपी परिवार के साथ भेष बदलकर रैकी करते थे और चोरी की प्लानिंग में थे।
Published on:
27 Apr 2018 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
