
पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात
रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात का प्रसारण हुआ। इस कार्यक्रम में उन्होंने शहडोल के फुटबॉल अभियान की चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में शहडोल के विचारपुर गांव के आदिवासी फुटबॉल खिलाडिय़ों की सफलता की कहानी सुनाई। उन्होंने विचारपुर को मिनी ब्राजील भी कहा। विचारपुर सहित पूरे शहडोल जिले में फुटबॉल का ऐसा क्रेज है कि 15 हजार से ज्यादा बच्चे फुटबॉल खेल रहे हैं।
मन की बात में शहडोल के विचारपुर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा- पूरा गांव और आसपास का क्षेत्र नशे का गढ़ था, अब हर घर से फुटबॉल खिलाड़ी निकल रहे हैं। मिनी ब्राजील के नाम से गांव की पहचान है। ये गांव पूरे देश में फुटबॉल की नर्सरी बन गया है। यहां घर-घर राष्ट्रीय व राज्य स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी हैं।
खास बात यह है कि यहां के फुटबॉल खिलाडिय़ों का मुद्दा सबसे पहले पत्रिका ने उठाया था। यहां के बच्चों, युवाओं में फुटबॉल के लिए जबर्दस्त क्रेज था पर इसके लिए न उनके पास मैदान था, न अन्य संसाधन। जीवन यापन के लिए ये खिलाड़ी मजदूरी करने के लिए मजबूर थे।
बाद में इन फुटबॉल खिलाडिय़ों की लोगों और प्रशासन ने सुध ली। फुटबॉल खिलाडिय़ों को गुजारा करने के लिए उद्योगों में नौकरी दी गई और प्रेक्टिस के लिए भी सुविधाएं मुहैया कराई गईं। फुटबॉल खिलाड़ियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई, भारतीय रेलवे, कार्पोरेट एवं जन सहयोग से फुटबॉल, कैप, टी-शर्ट, स्पोर्ट शूज, ट्रेक शूट उपलब्ध कराई गईं।
इस प्रोत्साहन का जबर्दस्त असर भी हुआ। देखते ही देखते यहां 12 सौ से ज्यादा फुटबॉल क्लब बन गए। शहडोल जिले में 200 से ज्यादा फुटबॉल प्रतियोगिताएं हुई हैं। अब इसी विचारपुर गांव में फुटबॉल अकादमी भी बनाई गई है। शासन ने उसी गांव की महिला खिलाड़ी को कोच नियुक्त किया है। शहडोल संभाग के इन फुटबॉल खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुलाकात भी की। यहां एक हजार से ज्यादा क्लब सक्रिय हैं और 15 हजार बच्चों को फुटबॉल से जोड़ा जा चुका है।
Published on:
30 Jul 2023 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
