
Prime Minister will give students stress free
शहडोल। परीक्षा के समय तनाव प्रबंधन पर लिखी गई पुस्तक इक्जाम वैरियर्स का विमोचन गत् दिवस किया गया है। इसी विषय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छात्रों से १६ फरवरी को ११ से १२ बजे तक चर्चा करेंगे। जिसमें प्रधान मंत्री कक्षा ६ वीं से १२ वीं तक के छात्रों को संबोधित किया जाएगा। इसका सीधा प्रसारण डीडी नेशनल, डीडी न्यूज एवं डीडी इंडिया तथा आकाशवाणी के सभी चैनलों पर भी प्रसारित किया जाएगा। साथ ही आल इंडिया रेडिया, पीएमओ, एमएचआरडी, दूरदर्शन पर लाइव वेब स्ट्रीमिंग पर भी देखा जा सकता है। यह कार्यक्रम छात्रों तक सीधे पहुंचाने के लिये लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिन शालाओं में टेलीविजन की व्यवस्था है वहां पर अनिवार्य रूप से टेलीविजन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण सुनिश्चित किया जाए। ऐसे शाला परिसर जहां माध्यमिक शालाएं, हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री शालाएं स्थित हैं एवं हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री शाला में टेलीविजन उपलब्ध है वहां माध्यमिक शालाओं के बच्चे भी टेलीविजन के माध्यम से प्रसारण देख सकते हैं। पंचायत मुख्यालय पर स्थित शाला के बच्चे ग्राम पंचायत मुख्यालय में आकर टेलविजन प्रसारण देख सकते हैं। साथ ही किराए पर भी टेलीविजन की व्यवस्था की जा सकती है। इसके अलावा रेडियो से भी प्रसारण किया जा सकता है।
...............................
बच्चों को खिलाई एल्बें.
बुढ़ार. जनपद पंचायत सोहागपुर ब्लॉक के अंतर्गत संकुल केंद्र करकटी के विद्यालयों में वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई । जिसमें प्राथमिक विद्यालय 30 ,माध्यमिक विद्यालय 12, हायर सेकेंडरी स्कूल एक और हाई हाई स्कूल दो शामिल है। जिसमें 4356 छात्रों ने गोली का सेवन किया। इस संबंध में संकुल प्राचार्य दीपक निगम ने बताया कि एल्बेंडाजोल की गोली को वंचित बच्चों को 15 फरवरी को गोली खिलाई जाएगी । कक्षा 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली चबाकर आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलाई गई । संकुल केंद्र के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को कृमिनाशक गोली का सेवन कराया गया। जिसमें स्कूल के संस्था प्रधानाध्यापकों ने इस दायित्व का निर्वहन आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मिलकर किया । जिसमें संकुल के जनशिक्षक नंदीलाल कोल, जगत सिंह दोहरे का सहयोग रहा ।
Published on:
10 Feb 2018 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
