scriptप्रतिभावान छात्रों को किया गया पुरस्कृत | Promoted to talented students | Patrika News
शाहडोल

प्रतिभावान छात्रों को किया गया पुरस्कृत

महर्षि विद्या मंदिर में पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन

शाहडोलJan 16, 2019 / 09:23 pm

Ramashankar mishra

Promoted to talented students

Promoted to talented students

शहडोल। महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुर में बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष 2018-19 में शैक्षणिक गतिविधियों एवं अन्य शैक्षणोत्तर गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संयुक्त कमिश्नर जे के जैन द्वारा गुरुपूजा व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत विद्यालय छात्र प्रतिनिधि शुभम् पाठक द्वारा एवं विद्यालय की प्राचार्य डा. भावना तिवारी का पुष्पगुच्छ से स्वागत विद्यालय की छात्रा प्रतिनिधि कु.आर्या गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए छात्रों को पुरस्कार किस आधार पर दिये जाते हैं इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और राष्ट्र के स्वस्थ शिक्षित नागरिक बनने की आशा व्यक्त की। कार्यक्रम में अतिथि द्वारा ज्ञान पत्रिका एवं विद्यालय कलेण्डर का विमोचन किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के मेधावी छात्रों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि को श्रीफल एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका सोमा मिश्रा, प्रतिभा पाण्डेय एवं गायत्री शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन सोनिया भारती द्वारा किया गया। छात्र प्रतिनिधि ने बताया कि इस मार्ग से होकर छात्रों का आना जाना होता है। ऐसे में बरसात के दिनो में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सड़क बनाने की उठाई मांग
कार्यक्रम के दौरान छात्र प्रतिनिधि शुभम पाठक द्वारा मुख्य अतिथि संयुक्त कमिश्नर जे के जैन को कोतवाली से एमपीईबी से होते हुए महर्षि विद्या मंदिर, कल्याणपुर पहुंच मार्ग की अत्यन्त खराब स्थिति से अवगत कराया। छात्र प्रतिनिधि ने समस्त विद्यार्थियों की ओर से संभागायुक्त के नाम मांग पत्र सौंपा है। जिसमें उक्त मार्ग का निर्माण कराए जाने की मांग की गई है।

Home / Shahdol / प्रतिभावान छात्रों को किया गया पुरस्कृत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो