23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीवी से बार-बार सुलह कराता था वकील, दीपावली की रात दोनों को मार डाला, जानें ताजा अपडेट

पंजाब के बहुबर्चित होशियार डबल मर्डर केस का आरोपी 3 साल बाद शहडोल से गिरफ्तार...

2 min read
Google source verification
shahdol_1.jpg

शहडोल. पंजाब के हाशियारपुर में हुए बहुचर्चित डबल मर्डर केस के मुख्य आरोपी को पंजाब पुलिस ने शहडोल से गिरफ्तार किया है। पत्नी और उसके वकील को बड़े ही शातिर तरीके से मौत के घाट उतारने वाला आरोपी पति शहडोल में नाम बदलकर अपनी नई प्रेमिका के साथ रह रहा था। पंजाब पुलिस को साइबर सेल की मदद से उसके बारे में जैसे ही जानकारी लगी तो पंजाब से पुलिस मंगलवार को शहडोल पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

3 साल से थी पुलिस को तलाश
पंजाब पुलिस ने शहडोल से जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है उसका नाम आशीष कुशवाहा है। आशीष साल 2020 में पंजाब के होशियारपुर में अपनी पत्नी सिया खुल्लर और उसके वकील भगवंत किशोर की हत्या कर फरार हो गया था जिसकी पुलिस लगातार तीन साल से तलाश कर रही थी। आरोपी आशीष ने घर के नौकर व अपने एक दोस्त की मदद से इस डबल मर्डर को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी नौकर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि आशीष व उसका दोस्त कपिल कुमार फरार था जिनमें से अब आशीष पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।

यह भी पढ़ें- बारिश से बचने जिस घर में छिपे उसी पर गिरी बिजली, 3 लोगों की मौत

जहर देकर मारा, एक्सीडेंट कर कार को जलाया
बता दें कि आशीष कुमार नोएडा का रहने वाला है और साल 2020 में उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए होशियापुर की रहने वाली वकील सिया खुल्लर से हुई थी। दोनों में बाद में प्यार हो गया और उनने शादी कर ली थी। लेकिन शादी के बाद जब सिया को पता चला कि आशीष पहले से शादीशुदा है तो दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगे। सिया का दोस्त वरिष्ठ वकील भगवंत किशोर गुप्ता दोनों के बीच हमेशा समझौता कराते थे। आशीष पत्नी से होने वाले विवाद से तंग आ चुका था। वह अपने नौकर सुनील और दोस्त कपिल कुमार के साथ अपनी एडवोकेट पत्नी सिया खुल्लर को रास्ते से हटाने की राजिश रची। 22 नवम्बर 2020 दीपावली की रात आशीष ने पत्नी के घर पर सीनियर एडवोकेट गुप्ता को रात में खाने के लिए बुलाया और पत्नी और भगवंत किशोर को खाने में जहर मिलाकर दे दिया जिसे दोनों की मौत हो गई। इसके बाद आशीष ने नौकर व दोस्त के साथ मिलकर दोनों के शवों को कार में डाला और एक पेड़ से एक्सीडेंट करा दिया और आग लगाकर फरार हो गए थे।

देखें वीडियो- गुलाबी पानी वाला नाला !