
Sanitation campaign will run in schools on the theme of cleanliness is service
शहडोल. जिले के स्कूलों में आगामी एक सितंबर से 15 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसमें स्वच्छता ही सेवा है की थीम पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुुके हैं। स्वच्छता पखवाड़ा एक सितंबर से शुरू होगा, जो 15 सितंबर तक चलेगा। इसके तहत स्कूलों में 15 दिनों तक अलग-अलग प्रतियोगिता और कार्यक्रम होंगे। साथ ही विद्यार्थियों को शपथ दिलाई जाएगी कि वे स्कूल ही नहीं, बल्कि अपने घर के आसपास साफ.-सफ ाई रखेंगे। इस पखवाड़े के तहत स्कूलों में एक व दो सितंबर को रैली व स्वच्छता शपथ दिवस, तीन सितंबर को स्वच्छता जागरूकता दिवस, चार व पांच सितंबर को समुदाय की सहभागिता पर आधारित कार्यक्रम, छह सितंबर को ग्रीन स्कूल ड्राइव यानि हरा-भरा विद्यालय मुहिम, सात सितंबर को स्वच्छता पार्टिसिपेशन-डे, आठ व नौ सितंबर को हैंड वॉश-डे, 10 सितंबर को पर्सनल हाईजीन-डे, 11 सितंबर को स्वच्छता सेवा दिवस, 12 सितंबर को स्वच्छता स्कूल एग्जीबिशन-डे, 13 सितंबर को स्वच्छता एक्शन-डे एवं 14 व 15 सितंबर को लेटर राइटिंग-डे का आयोजन किया जाएगा। 15 सितम्बर को ही पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
Published on:
26 Aug 2019 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
