
शहडोल. शहडोल में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। इस बार एक कलयुगी ससुर ने अपने बेटे की पत्नी को घर में अकेला पाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। बहू ने जब ससुर की अश्लील हरकत का विरोध किया तो हैवान ससुर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
बहू पर डोली ससुर की नीयत
रिश्तों को शर्मसार करने वाली ये घटना शहडोल जिले के जैतपुर थाना इलाके के एक गांव की है। ससुर की हैवानियत का शिकार होने वाली बहू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसका पति दूसरे शहर में काम करता है। बीते दिनों एक दिन जब सास घर से किसी काम से बाहर गई थी तभी ससुर ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता के मुताबिक घर में अकेला पाकर ससुर उसके पास आया और पानी मांगा वो कुछ समझ पाती इससे पहले ही ससुर ने उसे पकड़ लिया जब उसने विरोध किया तो ससुर ने जान से मारने की धमकी दी जिसके कारण वो काफी डर गई थी और खामोश रही।
मायके आई तो माता-पिता को बताई आपबीती
घटना के कुछ दिन बाद पीड़िता अपने मायके आई तो उसने अपने माता-पिता को ससुर की काली करतूत के बारे में बताया। जिसके बाद माता-पिता ने बेटी को हिम्मत दी और अपने साथ पुलिस थाने लेकर पहुंचे और ससुर के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि शहडोल जिले में बीते कुछ दिनों में रेप की वारदातों में इजाफा हुआ है।
देखें वीडियो- कलेक्टर का एंग्री अवतार, गुंडे को जमकर हड़काया
Published on:
21 Mar 2023 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
