25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में सेंध, सामने आई ‘पुलिसवाले’ की करतूत

शहडोल में शनिवार को सीएम डॉक्टर मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। उनकी सुरक्षा के लिए तैनात बल में पुलिस की वर्दी पहनकर एक अज्ञात युवक पकड़ा गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा व्यवस्था में लगे इस कथित पुलिसवाले की करतूतें जब सामने आईं तो हर कोई हैरान रह गया।

2 min read
Google source verification
cm_shahdol.png

सीएम डॉक्टर मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक

शहडोल में शनिवार को सीएम डॉक्टर मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। उनकी सुरक्षा के लिए तैनात बल में पुलिस की वर्दी पहनकर एक अज्ञात युवक पकड़ा गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा व्यवस्था में लगे इस कथित पुलिसवाले की करतूतें जब सामने आईं तो हर कोई हैरान रह गया।

बताया जा रहा है कि जिस गेट से सीएम को पॉलिटेक्निक मैदान में प्रवेश करना था यह कथित पुलिसवाला भी वहीं खड़ा था। वह पुलिस की वर्दी पहने हुए था और शराब के नशे में भी धुत था। फर्जी पुलिसवाला बनकर वह गेट से प्रवेश कर रही युवतियों के साथ अभद्रता कर रहा था। यह युवक पुलिसवाला बनकर लगभग 2 घंटे तक पुलिस जवानों के बीच खड़ा रहा। सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को भी इसकी भनक नहीं लगी। उसे बाद में पकड़ा गया।

गौरतलब है कि पॉलिटेक्निक मैदान पर सीएम मोहन यादव जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। वे साढ़े पांच घंटे शहडोल में बिताएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को पहली बार शहडोल जिले के प्रवास पर हैं। अपने पहले दौरे में वह शहडोल को कुल साढ़े पांच घंटे का समय देंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पं. एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय पहुंच स्पोर्ट्स कम्पलेक्स का लोकार्पण करेंगे और इसके बाद जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। उनका दोपहर 1:45 से 2:15 बजे तक समय आरक्षित रखा गया है।

मुख्यमंत्री दोपहर 2:45 बजे से कलेक्ट्रेट में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। वे सांय 5 बजे जमुई हैलीपैड शहडोल से डुमना एयरपोर्ट जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

86 लाख की लागत से बना स्पोर्ट्स काम्पलेक्स
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पं. एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय में 86 लाख की लागत से बनकर तैयार स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का लोकार्पण करेंगे। लगभग 14050 स्क्वेयर फिट में निर्मित इस स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में इंडोर बैडमिंटन, बास्केटवाल, खो-खो, जिम एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: एमपी में पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा मौसम, ठंड के साथ बरसात का 5 दिन का अलर्ट