
शहडोल. शहडोल में पुलिस ने सेक्स रैकेट के दो बड़े ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 26 लड़के-लड़कियों को पकड़ा है। शहर के बीचों बीच चल रहे इन दो स्पा सेंटर के खिलाफ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर दोनों स्पा सेंटर पर छापेमारी की तो यहां पर बड़ी संख्या में युवक युवतियां संदिग्ध हालत में पकड़ाए। पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले गई है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गईं लड़कियां दूसरे राज्यों की रहने वाली हैं।
छापा पड़ते ही कपड़ा ढांककर भागे लड़के-लड़कियां
बीच शहर में चल रहे दो स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना मिलते ही पुलिस ने अलग अलग टीमें बनाकर अंबेडकर चौक स्थित स्पॉ सेंटर व इंदिरा चौक के पास के स्पा सेंटर पर छापेमारी की। जैसे ही पुलिस इन स्पा सेंटर में पहुंची तो हड़कंप मच गया। स्पा सेंटर में मौजूद लड़के लड़कियां कपड़े ढांककर यहां वहां भागने लगे जिन्हें पुलिस ने पकड़ा। दोनों स्पा सेंटर से 26 लड़के-लड़कियों को पकड़ा है। अंबेडकर चौक स्थित सेंटर से 18 लोगों को हिरासत में लिया है जिसमें 10 युवक व 8 युवतियां शामिल हैं। वहीं इंदिरा चौक स्थित स्पॉ सेंटर से 8 लोगों को हिरासत में लिया, जिसमें 3 युवक व 5 युवतियां हैं।
देखें वीडियो-
भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली
पुलिस को दोनों स्पा सेंटर पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। बताया जा रहा है कि छापे के दौरान कई लोग आपत्तिजनक हालत में थे। सभी युवक युवतियों को पकड़कर पुलिस थाने ले गई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि दोनो सेंटर से बरामद हुई लड़कियां दूसरे राज्यों की रहने वाली हैं जो यहां पर काम करने के लिए आई थीं।
देखें वीडियो-
Updated on:
16 May 2023 04:23 pm
Published on:
16 May 2023 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
