
ब्यौहार - ब्यौहारी में पिछले 12 दिन से चले आ रहे अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। बीचे गुरुवार को पूल बी में शहडोल और जोधपुर टीम के बीच मुकाबला खेला गया। मुकाबला अहम था क्योंकि जीतने वाली टीम को सीधे सेमीफाइनल में जगह मिलने वाली थी। और इस अहम मुकाबले में शहडोल की टीम ने जोधपुर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
ऐसा रहा मुकाबला
शहडोल की टीम ने टॉस जीता और पहले फीङ्क्षल्डग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोधपुर की टीम ने 29.1 ओवर में 115 रन पर ढेर हो गई। शहडोल को जीत के लिए 116 रन का टारगेट मिला था। टारगेट का पीछा करने उतरे शहडोल के धुरंधरों ने धुआंधार बल्लेबाजी की और 21 ओवर में ही 2 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। और सेमीफाइनल में सीट पक्की कर ली।
शहडोल की ओर से धर्मेश पटेल ने 44 गेंद में 36 रन, 3 चौका और 1 सिक्सर लगाया। गेंदबाजी में भी धर्मेश पटेल ने 5.1 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। शहडोल की ओर से दूसरे बल्लेबाज नजीर खान ने भी शानदार बल्लेबाजी की। और 60 गेंद में 47 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में नजीर खान ने 8 चौका और 1 सिक्सर लगाया ।
शहडोल के ही दीपक सिंह ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया और 6 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
मैन ऑफ द मैच
मैच में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड धर्मेश पटेल को दिया गया। धर्मेश पटेल ने 5.1 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। मैन ऑफ द मैच के तौर पर उन्हें 3000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।
मैच में ये रहे मौजूद
पहली पारी के मुख्य अतिथि रामलल्लू सिंह वैश्य विधायक सिंगरौली, अध्यक्षता अनिल गुप्ता केशरवानी नगरसभा अध्यक्ष ब्यौहारी। विशिष्ट अतिथि रमेश चमडिय़ा। दूसरी पारी के मुख्य अतिथि अभ्यिुदय सिंह मड़वास जिला पंचायत अध्यक्ष सीधी, अजय पाठक जिला पंचायत अध्यक्ष सिंगरौली। अध्यक्षता शिव कुमार वर्मा एडिशनल एसपी शहडोल मौजूद रहे।
Published on:
19 Jan 2018 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
