
शहडोल- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत सलकारोड-अनूपपुर खण्ड पर स्थित टेंगनमाड़ा- खोंगसरा स्टेशनों के बीच डबल रेल लाइन कार्य के चलते यहां 22 से 27 जनवरी तक मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इसमें शहडोल से गुजरने वाली करीब २८ गाडिय़ां एक सप्ताह तक प्रभावित रहेंगी।
हालात ये हैं कि 8 ट्रेनों को पूरे 6 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। तो वहीं 2 ट्रेनें तीन-तीन दिन और 1 दर्जन ट्रेने अलग-अलग दिनों में एक दिन के लिए निरस्त की गईं हैं। 6 एक्सप्रेस ट्रेनों को आंशिक रूप से भी रद्द किया गया है। कुछ गाडिय़ों को गंतव्य से पहले ही समाप्त किया जा रहा है। बरौनी से गोंदिया जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन को भी शहडोल में समाप्त कर वापस बरौनी भेजने के निर्देश हैं।
मरीज और रोज जाने वाले यात्री होंगे परेशान
शहडोल से कटनी और यहां से अधिकांश ट्रेनों के बिलासपुर तक न जाने से काफी परेशानी होगी। जिन लोगों को ज्यादा जरूरी यात्रा नहीं करनी है वे टाल सकते हैं। हालांकि इस ब्लॉक से रोज वाले यात्री और मरीजों को परेशानी हो सकती है। मरीजों के लिए एक ही चारा है कि वे सड़क मार्ग से ही जाएं।
शहडोल में थम जाएंगे गोंदिया के पहिए
24 जनवरी को बरौनी से चलने वाली गोंदिया एक्सप्रेस के पहिए 25 जनवरी को शहडोल में ही रोक दिए जाएंगे। वहीं शहडोल रेलवे स्टेशन से ही उसे गोंदिया बरौनी ट्रेन बनाकर वापिस बरौनी भेजा जाएगा। इसी तरह बिलासपुर-चिरमिरी पैंसेजर 22 से 24 जनवरी और 26 से 27 जनवरी कुल 5 दिनों के लिए आंशिक रूप से रद्द रहेगी। नर्मदा एक्सप्रेस 26 जनवरी को आंशिक रूप से निरस्त होगी।
एक सप्ताह रद्द रहने वाली गाडिय़ां
- बिलासपुर-पेंड्रारोड मेमू 2२ से २७ जनवरी 6 दिन तक रद्द रहेगी
- पेंड्रारोड-बिलासपुर 22 से 27 जनवरी 6 दिन तक रद्द रहेगी
- भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर 22 से 27 जनवरी 6 दिन तक रद्द रहेगी
- बिलासपुर-भोपाल 22 से 27 जनवरी 6 दिन तक रद्द रहेगी
- बिलासपुर-रीवा 22 से 27 जनवरी 6 दिन तक रद्द रहेगी
- रीवा-बिलासपुर पैसेंजर 22 से 27 जनवरी 6 दिन तक रद्द रहेगी
- भोपाल-चिरमिरी 22 से 27 जनवरी 6 दिन तक रद्द रहेगी
- चिरमिरी-भोपाल 22 से 27 जनवरी 6 दिन तक रद्द रहेगी
- बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 23 से 25 जनवरी 03 दिन तक रद्द रहेगी
- इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 22 से 24 जनवरी 03 दिन तक रद्द रहेगी
एक दिन के लिए रद्द होने वाली ट्रेनें
- हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 24 जनवरी को रद्द रहेगी
- पुरी-हरिद्वारा उत्कल एक्सप्रेस 24 जनवरी को रद्द रहेगी
- बिलासपुर-कटनी मेमू 25 जनवरी को रद्द रहेगी
- कटनी-बिलासपुर मेमू 25 जनवरी को रद्द रहेगी
- दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति 25 जनवरी को रद्द रहेगी
- निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति 26 जनवरी को रद्द रहेगी
- शालीमार-जयपुर स्पेशल 22 जनवरी को रद्द रहेगी
- जयपुर-शालीमार स्पेशल 24 जनवरी को रद्द रहेगी
- जबलपुर-सांतरागाछी स्पेशल 24 जनवरी को रद्द रहेगी
- सांतरागाछी-जबलपुर स्पेशल 25 जनवरी को रद्द रहेगी
- हबीबगंज-पुरी स्पेशल 23 जनवरी को रद्द रहेगी
- पुरी-हबीबगंज स्पेशल 24 जनवरी को रद्द रहेगी
आवश्कय कार्य के लिए लाइन ब्लॉक
रेलवे पीआरओ बिलासपुर जोन रश्मि गौतम के मुताबिक रेलवे बोर्ड द्वारा आवश्यक कार्य के लिए लाइन को ब्लॉक किया गया है। मैं बाहर हूं मुझे ज्यादा डिटेल पता नहीं है।
इनका कहना है
शहडोल स्टेशन मास्टर सीएस पटानिया के मुताबिक बरौनी-गोंदिया को शहडोल स्टेशन पर ही रद्द किया जा रहा है। क्षेत्र के लोग रद्द होने वाली ट्रेनों में टिकिट बुक न कराएं, परेशानियों से बचने के लिए सजग रहें।
Published on:
18 Jan 2018 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
