8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

निजी अस्पातल में अवैध तरीके से चल रहा था सोनोग्राफी सेंटर, अधिकारियों ने कार्रवाई कर किया सील

स्वास्थ्य विभाग की आधी अधूरी कार्रवाई को लेकर उठे सवाल

less than 1 minute read
Google source verification

स्वास्थ्य विभाग की आधी अधूरी कार्रवाई को लेकर उठे सवाल
शहडोल. शहर के देवांता अस्पताल में बिना रजिस्टे्रशन व रेडियोलाजिस्ट के खुलेआम सोनोग्राफी की जा रही थी। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में पहुंचकर मशीन को सील कर दिया लेकिन सोनोग्राफी मशीन की जब्ती नहीं की। स्वास्थ्य विभाग की आधी अधूरी कार्रवाई को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारी मशीन लाने के लिए वाहन भी ले गए थे लेकिन बाद में खाली हाथ लौटे। इसके पूर्व जहां सोनोग्राफी सेंटर में कार्रवाई की थी, वहां से मशीनों को जब्त किया गया था। इधर अधिकारियों का कहना है कि हमने कमरे में रखवाकर कमरे को सील कर दिया है। पूर्व में भी मरीजों से मनमानी वसूली को लेकर इस अस्पताल के खिलाफ मामला सामने आया था। बाद में अधिकारियों ने अस्पताल को सील कर दिया था। इसके बाद अब सोनोग्राफी मशीन का बिना रजिस्ट्रेशन का नया मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, सीएमएचओ के निर्देश पर डॉ आरके शुक्ला के साथ टीम अस्पताल गई थी। अधिकारियों का कहना है कि नियम विरूद्ध तरीके से मशीन संचालित थी।
वाहन लेकर गए, अधिकारी ने कहा- नहीं लाना है मशीन
बताया जा रहा है कि टीम के सदस्य एक वाहन साथ लेकर मशीन जब्ती के लिए गए थे लेकिन इसी बीच स्वास्थ्य विभाग के जिले के बड़े अधिकारी का फोन घनघना जाता है। अधिकारी द्वारा निर्देशित किया जाता है कि मशीन को नहीं लाना है। इधर अधिकारियों का कहना है कि हमने सील कर
दिया है।