19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 दिन पहले रिहा हुआ था आरोपी, खतरनाक हथियारों के साथ फिर…

जानिए किस घटना की चल रही थी प्लानिंग    

2 min read
Google source verification
The accused was released 10 days ago then with dangerous weapons

The accused was released 10 days ago then with dangerous weapons

10 दिन पहले रिहा हुआ था आरोपी, खतरनाक हथियारों के साथ फिर हुआ गिरफ्तार

शहडोल- कोयलांचल के बुढ़ार, धनपुरी सिंहपुर में अपराधों का पर्याय बन चुके अपराधियों को डकैती की योजना के पहले ही पुलिस ने दबोचा है। डीएसपी हेमंत शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी उपेन्द्र त्रिपाठी ने घेराबंदी करते हुए तीन आरोपियों को दबोचा है। पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात को कुख्यात अपराधी नरेन्द शुक्ला का भाई शेखर शुक्ला हाल ही में रिहा होकर आया था। आरोपी नरेन्द्र अपने साथी करूणेश पांडेय, आलोक उर्फ छोटू मिश्रा सहित अन्य आरोपियों के साथ गुण्डा वसूली कर रहा था और डकैती की योजना बना रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों से कट्टा, कारतूस, तलवार और बका कटारी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो आरोपी भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

पहले भी दर्ज हैं कई अपराध
पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराध दर्ज हैं। आरोपियों ने पहले भी लूट डकेती सहित कई वारदात की हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे कई सुराग मिल सकते हैं।
-------------------------------------
अवैध खनन करते 5 वाहन जब्त
शहडोल - खनिज विभाग ने जिले के अलग अलग जगहों में दबिश देकर खनिज का अवैध परिवहन करते हुए वाहनों को जब्त किया है। खनिज अधिकारी फरहत जहां ने बताया कि जयप्रकाश तिवारी, गुलाब चन्द्र जैसवाल, मोहम्मद हासिम, मोहम्मद सैफ और नरेश खेमका का वाहन रेत का अवैध खनन के बाद परिवहन कर रहा था।

---------------------------------------

बुढ़ार टीम ने मैच 57 रनों से जीता
रसमोहनी- स्वर्गीय लाल उपेंद्र बहादुर स्मृति आरसीसी क्रिकेट टूर्नामेन्ट रसमोहनी मे बुढ़ार और जरवाही के बीच मैच खेला गया। बुढ़ार टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करके10 ओवर में 5 विकेट खोकर 117 रन बनाए। जरवाही टीम ने 10 ओवर में मात्र 60 रन बनाए। 6 विकेट खोकर बनाकर मैच अपने हाथों से गवा दिया। बुढ़ार टीम ने 57 रनों से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अंकित रहे, उन्होंने 49 रनों की पारी खेली और 2 विकेट लिए। इस मौके पर डॉक्टर सूरज सोनी, जितेंद्र तिवारी, नरेंद्र मिश्र, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, पंकज शर्मा, अनिल नामदेव, कृष्णा मिश्र, आनद नामदेव, वेदप्रकाश बरगाही, राहुल बरगाही, किशन, दीपक सोनी, मुकेश सैनी, रोहित आदि मौजूद रहे।