19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कैसे लुटेरों ने पुलिस बनकर दिया वारदात को अंजाम ?

शहर में दिन दहाड़े लूट, जानिए इस लूट की वारदात की पूरी कहानी...

2 min read
Google source verification
The robbers showed the police card

The robbers showed the police card

शहर- शहर में वारदात थमने का नहीं ले रहा है। अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं जब भरे बाजार में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। और अब आज दिन दहाड़े एक व्यापारी से लूट हो गई। बिलासपुर से आए कपड़ा व्यापारी के कर्मचारी से चार अज्ञात लोग 1 लाख रुपए लूट ले गए। अज्ञात लुटेरों ने पुलिस का कार्ड दिखाकर वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देते ही लुटेरे वहां से फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।

घटना अजंता लाज के सामने मेन रोड की है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से लगाातर शहर में क्राइम बढ़ रहा है। कभी शहर में एक ही रात कई जगहों पर चोरियां हो जा रही हैं। तो कभी भरे बाजार में बदमाश लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ये घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। इन घटनाओं के बाद कई सवाल खड़े रहे हैं क्या आम इंसान अब शहर में भी ही सुरक्षित नहीं है।
-------------------------------

पेट्रोल पंप में लूट के पहले पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
दो कट्टा, तीन कारतूस और चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार

बुढ़ार. पुलिस ने पेट्रोल पंप में लूट की वारदात के पहले ही आरोपियों को दबोच लिया है। शुक्रवार की दरम्यानी रात पुलिस पट्रोलिंग के दौरान नेशनल हाईवे 43 के समीप सूनसान स्थान पर पुराने झोपडी में तीन युवक हथियार से लैस पट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे। पकड़े गए युवकों में अफजल खत्री निवासी चचाई, संजय कुमार यादव निवासी कोटमा और राहुल सिंह निवासी चचाई कॉलोनी के नाम शामिल है।
आरोपियों से दो पिस्टल एवं तीन कारतूस और चाकू के साथ तीन मोबाइल और १३ हजार रूपए जब्त किए हंै। आरोपी राहुल मिश्रा निवासी शहडोल एवं प्रभाकर द्विवेदी निवासी चचाई झाड़ी का फायदा उठाकर फरार हो गए। एसडीओपी शिवेन्द्र सिंह और टीआई प्रफुल्ल राय ने खुलासा करते हुए बताया कि ढ़ाबा, नेशनल हाईवे एवं आसपास के संदिग्ध स्थानों पर पुलिस चेंकिंग कराई जा रही थी। लालपुर से रिलायंस कंपनी को जाने वाले रोड एवं नेशनल हाईवे 43 के किनारे एक सुनसान स्थान पर बने पुराने झोपडी में भनक लगते ही दबिश दी। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर कई सुराग जुटाए हैं। आरोपियों ने बताया कि पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। कार्रवाई में थाना प्रभारी बुढार प्रफुल्य राय, एएसआई बीएन प्रजापति, प्रधान आरक्षक कन्हैयालाल, रामजी पटेल, राम नाथ , जय कृष्ण और शरद की भूमिका रही।