28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घायल शावक के इर्द-गिर्द रात भर पहरा देती रही बाघिन, पार्क प्रबंधन ने इलाज के लिए भेजा मुकुंदपुर

पार्क प्रबंधन की दलील, कहा- दूसरे बाघ के हमले से घायल हुआ बाघ शावकविशेषज्ञों ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर, इलाज के लिए गोविंदगढ़ किया रेफर

2 min read
Google source verification
घायल शावक के इर्द-गिर्द रात भर पहरा देती रही बाघिन, पार्क प्रबंधन ने  इलाज के लिए भेजा मुकुंदपुर

घायल शावक के इर्द-गिर्द रात भर पहरा देती रही बाघिन, पार्क प्रबंधन ने इलाज के लिए भेजा मुकुंदपुर

शहडोल/उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली वन परिक्षेत्र अंतर्गत टाइगर वैली रिसॉर्ट के बाड़े में बाघ शावक घायल अवस्था में मिला है। सूचना गश्ती दल द्वारा पार्क प्रबंधन को दी गई। सूचना मिलते ही पार्क प्रबंधन के साथ ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू टीम की मदद से घायल बाघ शावक को बाहर निकालकर इलाज के लिए ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल बाघ शावक को मुकुंदपुर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार खितौली परिक्षेत्र के बीट गढ़पुरी के कक्ष क्रमांक 369 की सीमा पर टाईगर वैली रिसोर्ट के फेंसिंग के अंदर एक नर शावक घायल अवस्था में मिला। जिसे फेसिंग काटकर रेस्क्यू किया गया। इस दौरान क्षेत्र संचालक उप संचालकए सहायक संचालक एवं पशु चिकित्सक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व उपस्थिति रहे।
गंभीर चोट के निशान, आसपास घूमती रही बाघिन
रेस्क्यू कर फेंसिंग से बाहर निकाले गए बाघ शावक के शरीर पर गंभीर चोट पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि बाघ शावक के पेट, पीठ, पसलियों एवं कान के पास गंभीर चोट के निशान है। प्राथमिक तौर पर अन्य बाघ द्वारा शावक को घायल किया जाना बताया जा रहा है। घायल बाघ शावक के आस-पास ही मादा बाघ दहाड़ती रही। गश्ती दल के मौके पर पहुंचने के बाद वह इधर-उधर हुई। बाद में बाघ शावक को इलाज के लिए मुकुंदपुर भेजा गया।
चबनही का शावक
जानकारी के अनुसार बाघ शावक खितौली क्षेत्र में देखी जाने वाली चबनिही बाघिन का बताया जा रहा है। बाघिन अपने तीन बाघ शावकों के साथ क्षेत्र में भ्रमण करती देखी जाती है। मंगलवार की सुबह तीन में से एक बाघ शावक रिसॉर्ट की फेंसिंग के अदर घायलावस्था में मिला है।
प्राथमिक उपचार के बाद भेजा मुकुंदपुर
बाघ शावक के गंभीर रूप से घायल होने के कारण बाघ का प्राथमिक उपचार बठान रेस्क्यू केन्द्र में बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पशु चिकित्सक के द्वारा किया गया। बाघ के गंभीर रूप से घायल होने के कारण रेस्क्यू टीम के साथ इलाज के लिए शावक को मुकन्दपुर जू सतना भेजा गया है।