
Bigger demand of blazer
शहडोल- शादी के सीजन की शुरुआत जैसे ही होती है। हर क्षेत्र में खरीदी बढ़ जाती है। मार्केट में तरह-तरह के कपड़े आ जाते हैं। दुकानदार एक से एक नए-नए कलेक्शन अपनी दुकानों के फ्रंट पर लगा कर रख लेते हैं। जिससे उनके ग्राहकों को सभी नए कलेक्शन आसानी से दिख जाएं। और जो नए सामानों के स्टॉक को वो लेकर बाजार में आए हैं। वो ज्यादा से ज्यादा बिक सके। लेकिन बदलते वक्त के साथ हर सीजन में ग्राहकों की डिमांड भी बदलती है। शादियों में जहां पहले ज्यादा लोग सूट पहनना पसंद करते थे। पार्टी या फिर किसी भी अकेजन में सूट पहनते थे। अब उसका ट्रेंड बिल्कुल बदल चुका है।शहर के कई दुकानों में हमने दुकानदारों और वहां मौजूद ग्राहकों से उनकी पसंद जानी। जहां हर किसी का यही कहना था की शादी में अब सूट बेगाना हुआ। अब तो बस असली मजा ब्लेजर पहनने में ही है।
ब्लेजर की खास डिमांड
शहर में ब्लेजर को लेकर युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। शहर के कुछ बड़े दुकानदारों का कहना है इस बार शादी के सीजन की शुरुआत जैसे ही हुई। उन्होंने अपनी पूरी तैयारी कर रखी थी सूट और ब्लेजर हर तरह के नए-नए कलेक्शन अपनी दुकान पर लाकर रख लिए थे। और उन्हें भी यही उम्मीद थी की हर बार की तरह इस बार भी लोगों की पसंद सूट ही बनेगा। लेकिन इस बार शहर के युवाओं में सूट नहीं बल्कि ब्लेजर को लेकर खास डिमांड देखने को मिला। एक दुकानदार तो कहते हैं की उनके सूट का स्टॉक अभी 80 प्रतिशत से ज्यादा बचा हुआ है। लेकिन ब्लेजर का स्टॉक खत्म होने को है। ब्लेजर की डिमांड लोगों में इतनी रहेगी बिल्कुल उम्मीद भी नहीं थी। जिस हिसाब से इस साल ब्लेजर बिक रहे हैं। उसे देखने के बाद नए स्टॉक के लिए ऑर्डर भी कर दिया है।
क्यों पसंद कर रहे ब्लेजर ?
सूट का फैशन पुराना हुआ अब तो युवा वर्ग कह रहा है की उसे ब्लेजर ही पसंद है। क्योंकि ट्रेंड अभी ब्लेजर का ही है। फैशन के हिसाब से समय-समय पर लोगों की च्वाइस बदलती रहती है। और इस बार फिर से लोगों की डिमांड बदली है। पार्टी, शादी या फिर कोई और अकेजन किसी के लिए भी हो लोग ब्लेजर पहनना पसंद कर रहे हैं। कई युवाओं का कहना है की ब्लेजर पहनने के बाद कंफर्टेबल लुक मिलता है। पहनने के बाद खुद भी कंफर्टेबल रहते हैं। और एक अलग ही कॉन्फिडेंस मिलता है। और हां इसे किसी भी अकेजन में पहन सकते हैं। कुछ लोगों का तो ये भी कहना है की सब समय-समय की बात है पहले कुछ और चलता था। अब इस समय लोगों के बीच में ब्लेजर का ही ट्रेंड चल रहा है। इसीलिए ब्लेजर पहनना पसंद कर रहे हैं।
ब्रांडेड से लेकर हर तरह के ब्लेजर की डिमांड
सबकी पसंद अलग-अलग होती है। शहर के ग्राहकों में भी ये देखने को मिल रहा है । क्योंकि दुकानदारों के पास हर वर्ग के ग्राहक पहुंचते हैं। कुछ लोग सस्ते में वही लुक चाहते हैं तो ब्रांड में नहीं जाते। और बदलते वक्त के साथ बदले हुए फैशन में शामिल हो जाते हैं। लेकिन कुछ लोग किसी भी कीमत पर ब्रांड से समझौता नहीं करते तो वो ब्रांड पर ही जाते हैं। फिर चाहे उसके लिए कितना भी पैसा क्यों ना खर्च करना पड़े। शहर के दुकानदारों का कहना है कि उनके पास हर तरह के ग्राहक आते हैं। इसीलिए वो हर तरह के माल रखते हैं। जिन्हें कम दाम में वही फैशन चाहिए तो भी मिल जाता है। और किसी को ब्रांडेड ही चाहिए तो वो भी मिल जाता है।
Published on:
02 Dec 2017 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
