8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में रेल हादसा, डिब्बों से अलग हो गए ट्रेन के पहिए,शुरु किया रेस्क्यू

Train accident in MP पहिए डिब्बों से अलग हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही अफरातफरी मच गई। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरु किया।

less than 1 minute read
Google source verification
shahdol train accident

shahdol train accident

मध्यप्रदेश में रविवार को रेल दुर्घटना हुई। एमपी के शहडोल Shahdol में हुए इस हादसे में ट्रेन बेपटरी हो गई, इसके पहिए डिब्बों से अलग हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही अफरातफरी मच गई। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरु किया। गुड्स ट्रेन के साथ यह हादसा हुआ। शहडोल रेल यार्ड से निकलते समय ट्रेन डिब्बे पटरी से उतर गए।

शहडोल Shahdol रेलवे यार्ड से निकल रही एक गुड्स ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। बिलासपुर-कटनी रेल खंड के बीच
यह मालगाड़ी पटरी से उतर गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू शुरु किया गया है। हादसा इतना भीषण था कि गुड्स ट्रेन के पहिए डिब्बे से निकलकर अलग हो गए। मालगाड़ी में गिट्टी लोड थी।

यह भी पढ़ें : 12 नवंबर की भी छुट्टी घोषित, स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे पर बैंकों में होगा कामकाज

बताया जा रहा है कि यार्ड से मेन लाइन की ओर जाते वक्त मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। कुछ अन्य डिब्बे भी टूट गए हैं। घटना होते ही रेल अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरु किया। बताया जा रहा है कि गुड्स ट्रेन की गति कम थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन में गिट्टी भरी थी जोकि रेल निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जानी है। फिलहाल रेल अधिकारी व कर्मचारी मरम्मत के काम में लगे हैं।