
Then robbery the day robbed the mobile and purse
शहडोल- शहर में लूट की वारदात थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आज फिर दिन दहाड़े लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेर युवती से मोबाइल और पर्स छीनकर भाग निकले। लूट की ये घटना पटेल नगर में हुई है। घटना के बाद कोतवाली पहुंचे आईजी, डीआईजी और एसपी, घटना के बाद कोतवाली स्टाफ को पुलिस अधीक्षक ने जमकर फटकार लगाई।
दरअसल पिछले कुछ समय से शहर अनसेफ जोन बनता जा रहा है। यहां लगातार घटनाएं हो रही हैं। रात में चोरी छोडि़ए अब तो शहर में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। जो शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं।
इससे पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं
शोरूम से बाइक चोरी
शहर के मध्य बदमाशों ने एक ऑटोमोबाइल शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां पर बदमाशों ने गेट तोड़कर दो वाहन चोरी कर लिए थे। हालांकि बीच रास्ते में पेट्रोल खत्म होने के कारण आरोपियों ने दोनों वाहनों को छोड़कर भाग निकले थे। वारदात में सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी आए हैं लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
ड्राई फ्रूट्स सेंटर में चोरी
बदमाशों ने एक ही रात दो वारदातों को अंजाम दिया था। यहां पर चोरों ने गांधी चौक के नजदीक महादेव फू्रट्स सेंटर के भीतर कांच तोड़कर अंदर गए थे। चोरों ने यहां से नकदी सहित ड्राई फू्रट्स और मोबाइल लेकर भाग निकले। इतना ही नहीं सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद भी हुए हंै लेकिन आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस नाकाम है।
कट्टा अड़ाकर तोडफ़ोड़
शहर के चहल पहल वाले इलाके जैन मंदिर के नजदीक मनीष कलेक्शन में पुलिस से बेखौफ बदमाश कट्टा लेकर पहुंच गए। यहां पर बदमाशों ने दुकानदार को धमकाकर कट्टा दिखाते हुए कपड़े मांगने लगे। मना करने पर तोडफ़ोड़ कर भाग निकले। इतना ही नहीं आरोपी सब्जी मंडी पहुंचे और बट से हमला कर दिया था।
व्यापारी से छीना एक लाख रूपए
शहर की तीन बड़ी वारदातों में पुलिस सुराग जुटा रही थी कि आरोपियों ने एक और वारदात को अंजाम दे दिया। शहर के गांधी चौक के नजदीक वसूली करके वापस जा रहे एक व्यापारी को रैकी करने के बाद बदमाशों ने पुलिस बनकर थैला दिखाने को कहा। व्यापारी ने थैला दिखाया तो आरोपी एक लाख रूपए नकदी छीनकर भाग निकले।
Published on:
09 Jan 2018 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
