
शहडोल. चोर कितना भी शातिर क्यों न हो एक न एक ऐसी गलती जरुर करता है जिससे वो पकड़ा जाता है। ऐसा ही एक मामला शहडोल में सामने आया है जहां डॉक्टर व पुलिस अधिकारी के घर काम करने वाली चोर नौकरानी अपनी एक गलती के कारण पकड़ी गई। दरअसल नौकरानी दोनों घरों में बीते एक-डेढ़ साल से काम कर रही थी और मौका पाकर चोरी भी कर लेती थी।
लेडी डॉक्टर के घर की चोरी
जानकारी के मुताबिक नौकरानी शहर के कोतवाली इलाके की स्वास्तिक गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहने वाली मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर नेहा जैन के यहां बीते एक डेढ़ साल से काम कर रही थी। नौकरानी का नाम सरिता कूरील है जो डॉक्टर के घर पर घर के कामकाज करती थी। लेकिन धीरे धीरे वो घर से सामान व पैसे चुराने लगी। शुरुआत में डॉक्टर नेहा ने जब नौकरानी से सामान व पैसे चोरी होने के बारे में पूछा तो वो साफ इंकार कर देती। लेकिन कुछ दिन पहले उनके बेडरूम की अलमारी से एक साथ 90 हजार रुपए चोरी हो गए। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखे तो नौकरानी सरिता पैसे चुराते नजर आई। इसके बाद उन्होंने सरिता से चोरी के बारे में बात की तो उसने फिर भी इंकार कर दिया और काम पर आना छोड़ दिया। जिसके बाद डॉक्टर नेहा जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
मोबाइल डिवाइस चुराया तो पकड़ाई चोरी
डॉक्टर के घर पर काम करने वाली सरिता शहर में रहने वाले एक पुलिस अधिकारी के घर भी काम करती थी। यहां भी वो छोटी मोटी चोरियां करती थी लेकिन बीते दिनों उसने पुलिस अधिकारी के घर से मोबाइल का एक डिवाइस चुरा लिया। ये डिवाइस अधिकारी के मोबाइल से कनेक्ट था और इसी डिवाइस के जरिए चोर नौकरानी सरिता का राज फाश हो गया। हालांकि पुलिस अधिकारी ने इस चोरी की शिकायत नहीं की है लेकिन डॉक्टर की शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज किया है।
देखें वीडियो- सिरफिरे आशिक ने वीडियो बनाकर टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी
Published on:
31 Mar 2023 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
