31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाघिन की मौत के बाद बढ़ रहा शावक को खतरा

विभाग का छूट रहा पसीना, अबतक नहीं मिला कोई सुराग

2 min read
Google source verification
Threat to a growing cub after the death of tigress

Threat to a growing cub after the death of tigress

शहडोल. बाघिन की मौत के बाद अब शावक को ढूंढने में अफसरों का पसीना छूट रहा है। जंगल में शावक की सर्चिंग के लिए ४० से ज्यादा कर्मचारियों की टीम उतारी गई है लेकिन शावक का कोई सुराग नहीं मिला है। बाघिन की मौत के बाद अब शावक की जान को लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है लेकिन विभाग शावक को ढूंढने में नाकाम साबित हो रहा है। घुनघुटी सहित आसपास के जंगलों में टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स और बांधवगढ़ की टीम सर्चिंग कर रही है। गुरूवार और शुक्रवार को सर्चिंग की गई।

टीम एक दिन में कई किमी तक जंगलों में भीतर पहुंच रही है लेकिन कोई मूवमेंट नहीं मिला है। गांधीग्राम पहाड़ी के नीचे मिले बाघ के फुटप्रिंट के बाद इसके आगे पतासाजी तेज की है। हालांकि शुक्रवार की शाम छह बजे तक शावक नहीं मिला है। गौरतलब है कि हाल ही में घुनघुटी के आमगार में एक बाघिन का शिकार किया गया था।

कुछ दूरी में एक शावक का भी शव मिला था। बाघिन के साथ दो शावक थे, जिसमें एक शावक को ढूंढने जंगलों में सर्चिंग की जा रही है। ग्रामीण और चरवाहों से मदद शावक को ढूंढने अब वन अमला ग्रामीण और चरवाहों से भी मदद ले रहा है। लगातार वन विभाग के अधिकारी ग्रामीण और चरवाहों के संपर्क में हैं। शावक का मूवमेंट मिलते ही विभाग को सूचना देने की बात कह रहे हैं।

जंगलों में सर्चिंग जारी
पाली एसडीओ राहुल मिश्रा के मुताबिक शावक को ढूंढने के लिए टीम जंगलों में सर्चिग कर रही है। अभी तक शावक नहीं मिला है। ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।

-----------------------------------------------------------

ताला तोड़कर चोरी
शहडोल - ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोकरा हाउस बदमाशों ने एक घर का ताला तोड़कर नकदी और सोने चांदी के जेवर लेकर भाग निकले। वारदात की शिकायत प्रशांत तिवारी ने पुलिस से की है।