
Three khatara buses canceled, utility certificates
शहडोल. सघन जांच अभियान के तहत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशुतोष सिंह भदौरिया ने जहां एक ओर तीन खटारा बसों की जांचकर उनका फिटनेश सर्टिफिकेट निरस्त कर दिया है। वहीं दूसरी ओर मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने पर 20 से अधिक वाहनों को जब्त किया है और सौ से अधिक वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर एक लाख रुपयों की वसूली की है। इसके अलावा दो जब्त जेसीबी मशीन से तीन लाख 51 हजार का टैक्स जमा करवाया है और अन्य जब्त वाहनों से करीब डेढ़ की टैक्स वसूली हुई है। बताया गया है कि खटारा बसों में दो बस नफीस ट्रेवल्स की है। जिनमें नम्बर एमपी 18 सी 2855 व एमपी 52ई 0103 है। इसके अलावा बिना टैक्स जमा किए रईस खान की एक बस को बुढ़ार थाने में खड़ा कराया है और नीतिन मिश्रा की बस क्रमांक एमपी 18 पी 0117 का बकाया टैक्स 21 हजार रुपए जमा कराया है और खटारा होने की वजह से फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं दिया है। आरटीओ आशुतोष सिंह भदौरिया ने बताया है कि यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
Published on:
15 Mar 2019 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
