28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा में राजकपूर की यादें सहेजने के लिए बदला गया बंगला, यहां तो बुनियादी जरूरत है

शहर के व्यावसायिक क्षेत्र में कमिश्नर बंगला बनाने का मामला

2 min read
Google source verification
To save the memories of Raj Kappur in Rewa Changed Bungalow

शहडोल- राजकपूर की स्मृतियों को सहेजने के लिए रीवा में एसपी ने खुद का बंगला बदल दिया था। ऑडीटोरियम और राजकपूर की यादों को जीवित रखने के लिए एसपी रीवा, कुलपति निवास में शिफ्ट हो गए थे लेकिन शहडोल में शहर के बीच व्यावसायिक क्षेत्र में कमिश्नर बंगला का प्रस्ताव भेज दिया गया है। शहर की बेशकीमती क्षेत्र में मॉल और व्यवसायिक काम्प्लेक्स का प्रस्ताव हटाकर कमिश्नर का बंगला तैयार करने की तैयारी की जा रही है।

रीवा में राजकपूर की स्मृतियों को सहेजे रखने के लिए एसपी का बंगला बदला गया था। एसपी कुलपति के बंगले में शिफ्ट हुए थे और कुलपति यूनिवर्सिटी कैंपस में शिफ्ट हो गए थे। दरअसल राजकपूर का विवाह रीवा रिसायत में रहने वाले परिवार से हुआ था। जिसके चलते रीवा एसपी के बंगला से कई स्मृतियां जुड़ी हैं, जिसके बाद कुछ साल पहले खाली किया गया है। इन सबके बाद भी शहडोल में कमिश्नर बंगला शहर से दूर बनाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। उधर जनप्रतिनिधियों ने भी चुप्पी साध रखी है।

इन जगहों में भी बन सकता है बंगला
शहर और इससे सटे पॉश इलाकों में कई जगह शासकीय भूमि हैं। इसके बाद भी शहर के मध्य ही कमिश्नर बंगला को हरी झण्डी दे दी गई है। नगरपालिका के अनुसार शहर के बीटीआई कार्यालय के नजदीक 23 एकड़ की शासकीय भूमि है। इसके अलावा शहडोल बुढ़ार मार्ग और छतवई मार्ग में कई जगहों में शासकीय भूमि रिक्त हैं, जहां पर कमिश्नर का बंगला तैयार किया जा सकता है।

हाउसिंग बोर्ड को तैयार कराना था दुकान
विभागीय जानकारी के अनुसार पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर को मप्र हाउसिंग बोर्ड को डिस्मेंटल और निर्माण का काम दिया गया था। हाउसिंग बोर्ड को कई तल पर भवन और दुकान तैयार करना था। नीचे तल पर हाउसिंग बोर्ड को दुकान तैयार करानी थी और ऊपरी हिस्से में कार्यालय बनाने थे। जहां पर कई दफ्तरों को शिफ्ट किया जाना था लेकिन हाउसिंग बोर्ड ने भी हाथ खींच लिया था, जिसके बाद फाइल दब गई थी।

मंगाई है फाइल
कलेक्टर नरेश पाल ने इस मामले में कहा कमिश्नर बंगला बनाने के लिए पीआईयू ने प्रस्ताव भेजा है। उक्त भूमि कमिश्नर बंगला के लिए आरक्षित थी। इस संबंध में फाइल मंगाई है।