19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण ध्यान दें, घंटों देरी से चल रही हैं ये ट्रेन

जानिए कौन सी ट्रेन कितनी देरी से चल रहीं ?

2 min read
Google source verification
Travelers note, hours are delayed by train

Travelers note, hours are delayed by train

शहडोल- मौसम में इन दिनों ऐसी करवट ली है की गजब की ठंड पड़ रही है। मौसम के ही चलते कई ट्रेन हर दिन कुछ देर नहीं बल्कि घंटों लेट पहुंच रही हैं। जिससे यात्रियों को इस ठंड के मौसम में भारी परेशानी
का सामना करना पड़ रहा है।

आज भी घंटों देरी से चल रहीं ट्रेन
- हर दिन की तरह आज भी कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से आ रही हैं। कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस जो हरिद्वार से पुरी तक चलती है जिसके शहडोल आने का समय सुब ६.४६ मिनट है वो आज भी 4.47 मिनट देरी से चल रही है। जिसके 11.38 तक आने की उम्मीद है।
- गाड़ी संख्या 15159 सारनाथ एक्सप्रेस जिसको शहडोल रात 11.33 बजे आती है वो अभी तक नहीं आ पाई है, अपने निर्धारित से समय से 12 घंटे 6 मिनट देरी से चल रही है। जिसके आज दोपहर 11.44 में आने की उम्मीद है।
- 18233 इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस भी 44 मिनट देरी से चल रही है।
- 18202 नवतनवा दुर्ग एक्सप्रेस जो सुुबह 7.15 बजे शहडोल आती है, वो सुबह 9.08 बजे शहडोल पहुंची। मतलब ये ट्रेन भी लगभग 2 घंटे देरी से शहडोल पहुंची।
- हलांकि संपरक्रांति सुपरफास्ट आज अपने निर्धारित समय से 37 मिनट ही देरी से पहुंची
- बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस जो कि हर दिन देरी से आ रही है, आज भी काफी देरी से चल रही है। 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस आज भी पूरे-पूरे 7.14 मिनट देरी से चल रही है। जिसके शाम 4.29 तक शहडोल पहुंचने की संभावना है।

कल भी कई घंटे देरी से पहुंचीं 9 एक्सप्रेस ट्रेनें
दिल्ली और बिहार से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेने प्रतिदिन लेट हो रहीं हैं। रविवार को मौसम के कारण लंबी दूरी की 8 ट्रेने घंटों लेट हुईं। सबसे अधिक देरी से हरिद्वार पुरी ट्रेन पूरे 17 घंटे लेट आई। इसी तरह क्षिप्रा 1, नौतनवा दुर्ग 4, सारनाथ एक्सप्रेस 10, हमसफर एक्सप्रेस 6 घंटे, गौंदिया बरौनी 5 और बरौनी गौंदिया साढ़े 5 घंटे लेट शहडोल स्टेशन पहुंची। विगत तीन सप्ताह से उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनें इन दिनों लेट हो रहीं हैं। घने कोहरे ने रेल यातायात को बेपटरी कर दिया है।