
दो शिक्षकों का दूसरी स्कूल में सलंग्रीकरण, एक शिक्षक के हवाले दो सौ छात्रों की पढ़ाई
दो शिक्षकों का दूसरी स्कूल में सलंग्रीकरण, एक शिक्षक के हवाले दो सौ छात्रों की पढ़ाई
शहडोल. शिक्षकों की सलग्रीकरण पर प्रदेश स्तर पर रोक लगी हुई है। लेकिन जिले की हायर सेकंड्री स्कूल कठौतिया में कक्षा 9वीं,10वी,11वीं और 12वीं में पढाने के लिए तीन वरिष्ठ अध्पाकों की नियुक्ति की गई थी। जिसमे दो वरिष्ठ अध्यापकों को दूसरी स्कूल में सलग्रीकरण कर दिया गया है। वर्तमान में दो सौ से अधिक छात्रों को पढ़ाने के लिए महिमा ठाकुर वरिष्ठ शिक्षिका है। वहीं प्राचार्य के प्रभार पर भी है। जिसके कारण स्कूल का शैक्षणिक कार्य ठप्प पड़ा हुआ है। अब तक स्कूल में किताबों के पन्ने तक नहीं पलटे गए है।
मूल पदस्थापना स्कूल से दूसरे स्कूल में सलग्र किए गए शिक्षक प्राचार्य बनने को तैयार है। लेकिन पदस्थापना स्कूल में लौटन को तैयार नहीं है। इस ओर प्रशासन भी रुचि नहीं दिखा रहा है। कठौतिया हायर सेकंड्री से जोधपुर में सलग्र किए गए वरिष्ट अध्यापक अरविन निशा प्राचार्य के प्रभार में है। इसी तरह सलग्र दूसरे वरिष्ठ अध्यापक सीताराम दुबे बीएसी के पद पर बुढ़ार में है। जिन्हे हाल ही में मॉडल स्कूल भठिया का प्रभारी प्राचार्य बना दिया गया था। उन्होने प्राचार्य का पद सभाल भी लिया था। लेकिन शिकायत के बाद उनको हटा दिया गया। इसके बाद भी एक शिक्षकीय हायर सेकंड्री स्कूल कठौतिया वापस नहीं पहुंचे। जबकि कठौतिया स्कूल में शिक्षकों के अभाव में क्लाश शुरू नहीं हो सके है। छात्र रोज स्कूल आते है और क्लाश न लगने से वापस घर लैट जाते है। जिस पर अभिभावकों ने गहरी नराजगी जताई है। इसके बाद भी नियम विरुद्ध किए गए सलग्रीकरण को शिक्षा विभाग समाप्त नहीं कर रहा है।
विद्यालय परिसर में भरा बरसात का पानी
. ग्राम पंचायत सेमरा हाई स्कूल परसिर मेंं बरसात का पानी भर गया है । जिससे स्कूल का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। बताया गया है कि स्थानीय शाशकीय हाई स्कूल सेमरा विद्यालय के प्रांगण में हर बरसात में पानी भरता र्है। यहां पानी निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। । जिससे छात्र.छात्राओं को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है। इसके बाद भी प्राचार्य उदासीन बने हुए है। गांव वालों ने मांग कि है कि तत्काल विद्यालय परिसर से पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया जाए।
Published on:
19 Jul 2018 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
