28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

video Story : कोयला व रेत का अवैध परिवहन करते 3 ट्रक व 2 ट्रैक्टर जब्त

फॉरेस्ट बैरियर के पास चेकिंग लगाकर की कार्रवाई

Google source verification

शहडोल. गोहपारू व बुढ़ार पुलिस ने कोयला व रेत का अवैध परिवहन करते 6 वाहनों को जब्त किया है। गोहपारू पुलिस को जानकारी मिली कि तीन ट्रक से कोयले का अवैध परिवहन किया जा रहा है। पुलिस ने फॉरेस्ट बैरियर के पास चेकिंग लगाकर ट्रक क्रमांक एमपी 18 एच 7988, सीजी 15 डीएन 9299 एवं सीजी 15 डीव्ही 8499 को जब्त किया। पुलिस को कोयला परिवहन संबंधी कागजात चालकों ने उपलब्ध नहीं कराए। जिस पर पुलिस ने चालक अमर सिंह 26 वर्ष निवासी बरही कटनी, शिवनारायण 47 वर्ष निवासी ढापकला झारखंड व विनय पासवान 36 वर्ष निवासी जावड़ा बिहार सहित वाहन मालिकों पर खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। इसी प्रकार बुढ़ार पुलिस ने बटली टोला सोन नदी घाट से रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर को पकड़ा है। पुलिस को जानकारी मिली कि ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 3298 एवं ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 3378 से रेत का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस ने नदी पहुंची तो चालक वाहन छोडकऱ फरार हो गए। दोनों वाहनों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर चालक व वाहन मालिक पर मोटर व्हीकल एक्ट व खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।