शहडोल. मध्यप्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर केन्द्र बंद करते हुए दो दिवसीय हड़ताल पर हंै। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से अपनी मांगो को पूरा किए जाने को लेकर यह प्रदर्शन शुरू किया है। उन्होंने कहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता व साहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित करने के साथ ही शासकीय सुविधाओं को लाभ दिया जाए, मानदेय व मानसेवा की जगह सीधी भर्ती की जाने की नियमावली बनाई जाए, कार्यकर्ताओं को 50 हजार रुपए का बीमा किया जाए, आंगनबाड़ी के अलावा अन्य किसी काम में ड्यूटी न लगाई जाए, केन्द्रों मे समय पर खाद्य समाग्री उपलब्ध कराई जाए साथ ही पोषण ट्रेकर व संपर्क एप को एक साथ मर्ज किया जाए। भवन विहीन केन्द्रों को भवन उपलब्ध कराया जाए व किराए के भवन में संचालित केन्द्रों का किराया वर्तमान स्थिति क आधार पर बढ़ा कर दिया जाए। साथ ही अन्य सुविधाओं को लेकर सरकार से मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहीं।