
Viral Video:मध्यप्रदेश के शहडोल से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति हाथ में रॉड लेकर अस्पताल में तोड़फोड़ कर रहा है। यह धनपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीसीटीवी वीडियो है और इसमें दिख रहा व्यक्ति वहीँ पर कार्यरत डॉ.मिश्रा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीएमएचओ ने भी जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि डॉ.मिश्रा अक्सर शराब के नशे में ऐसी हरकतें करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल की तरफ से नोटिस भेजा जा चुका है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वीडियो में डॉक्टर नशे में लड़खड़ाते और तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं। वह कभी डस्टबिन पर लात मारते तो कभी रॉड लेकर कर्मचारियों पर हमला करने दौड़ने लगते हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि वह अस्पताल की नेमप्लेट तोड़ने के बाद जमीन पर बैठकर हंगामा कर रहे हैं।
इस घटना की सूचना अस्पताल कर्मचारियों ने धनपुरी पुलिस थाने में दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उत्पात मचा रहे डॉ.मिश्रा को रोका। पुलिस ने डॉक्टर का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, आरोपी डॉक्टर ने भी मारपीट की शिकायत की है। पुलिस सभी सिरे से इस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने भी डॉ. मिश्रा को नोटिस जारी किया है। शहडोल के CMHO ने इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है। टीम की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
19 Jan 2025 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
