11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भालू फैमिली की सड़क पर ऐसी मस्ती नहीं देखी होगी आपने, रोमांचित कर देगा वीडियो

- मॉर्निंग वॉक पर निकली भालू फैमिली- सड़क पर जमकर करती दिखी इंजॉय- फैमली सहित देख रोमांचित हुए लोग- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
News

भालू फैमिली की सड़क पर ऐसी मस्ती नहीं देखी होगी आपने, रोमांचित कर देगा वीडियो

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के अंतर्गत आने वाले जैतपुर वन परिक्षेत्र से गुजरने वाले लोग उस समय दंग रह गए, जब यहां अचानक भालुओं का परिवार जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके की सड़क पर आ गया। भालूओं के परिवार में एक मादा भालू सड़क पार करती नजर आई। वहां से गुजर रहे लोग जंगली भालुओं को देखकर घबरा गए और इलाके में अफरा तफरी मच गई। भालुओं के फैमिली सहित देख रोमांचित हुए लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। फिलहाल, ये वीडियो सोशल मिडिया पर खासा वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि, यह वीडियो जैतपुर वन परिक्षेत्र कोटा गांव के पास का है, जहां एक मादा भालू अपने दो शावक भालू के साथ सड़क पर चहलकदमी और मस्ती करती नजर आई। बता दें कि, शहडोल जिला वन्य जीवों का इलाका बनता जा रहा है। उमरिया में बांधवगढ़ नेशनल पार्क लगे होने के चलते यहां अकसर रिहायशी इलाकों में वन्य प्राणी जैसे बाघ, तेंदुआ, भालू, चीतल और नील गाय चहलकदमी करते दिखाई देते रहते हैं।

यह भी पढ़ें- पति की नाइट ड्यूटी से नाराज पत्नी ने नहर में लगाई छलांग, 36 घंटे बाद इस हाल में मिली लाश


लोगों को सतर्क रहने की सलाह

मामले में जैतपुर रेंजर राहुल शिकरवार का कहना है कि, जैतुपर वन परिक्षेत्र में बहुत अधिक संख्या में भालू हैं। इसलिए इस तरह से अकसर भालू रिहायशी इलाके में भी दिखाई देते रहते हैं। हालांकि, उन्होंने लोगों को संचेत करते हुए कहा कि, लोगों को खासकर भालू से दूरी बनाकर रखना चाहिए। भालू फैमिलियर किस क्षेत्र का है, मालूम नहीं। इस संबंध में कोई जानकारी भी नहीं है।

यह भी पढ़ें- सनसनीखेज हत्याकांड : खेती की कमाई छोटे भाई को देने से नाराज कलयुगी बेटे ने पिता को मार डाला