
घर में घुसकर जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा, महिला के शोर मचाने पर भाग निकला, पुलिस ने इस तरह आरोपी को पकड़ा
शहडोल/धनपुरी। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मनचलों की हिम्मत बढ़ गई है। दिनदहाड़े युवतियों एवं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। अमलाई थाना अंतर्गत एक आरोपी इसी प्रकार एक महिला के घर में घुसकर जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा। महिला के चिल्लाने पर आरोपी भाग निकला। बाद में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
महिला के चिल्लाने पर पहुंच गई सास
अमलाई पुलिस ने छेडख़ानी के एक मामले में आरोपी को पकडऩे में सफलता पाई है। घटना के संबन्ध में अमलाई पुलिस ने बताया कि पीडि़त महिला ने थाने मेें रिर्पोट दर्ज कराई कि वह जब घर पर थी तो आरोपी रमभईया रौतेल पिता स्व. दीनू कोल उम्र 22 उसके घर में घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा। इसकेबाद उसने शोर शराबा मचाई तब उसकी सास आ गई। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और जाते समय उसने जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। लोगों ने कहा कि पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अन्य लोगों को सबक मिल सके और कोई भी इस प्रकार की घटना को अंजाम देने से पहले सोचने पर विवश हो जाए। यह भी पढ़ें-सब स्टेशन तैयार लेकिन ट्रांसफार्मर नदारद, नहीं खींच सकी तार
Published on:
23 Jul 2019 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
