12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

घर में घुसकर जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा, महिला के शोर मचाने पर भाग निकला, पुलिस ने इस तरह आरोपी को पकड़ा

जाते समय जाने से मारने की दी धमकी

less than 1 minute read
Google source verification
young man tampered with woman

घर में घुसकर जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा, महिला के शोर मचाने पर भाग निकला, पुलिस ने इस तरह आरोपी को पकड़ा

शहडोल/धनपुरी। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मनचलों की हिम्मत बढ़ गई है। दिनदहाड़े युवतियों एवं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। अमलाई थाना अंतर्गत एक आरोपी इसी प्रकार एक महिला के घर में घुसकर जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा। महिला के चिल्लाने पर आरोपी भाग निकला। बाद में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें-विधायक की छवि बिगाड़ने फर्जी हस्ताक्षर, कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य पर एफआईआर


महिला के चिल्लाने पर पहुंच गई सास
अमलाई पुलिस ने छेडख़ानी के एक मामले में आरोपी को पकडऩे में सफलता पाई है। घटना के संबन्ध में अमलाई पुलिस ने बताया कि पीडि़त महिला ने थाने मेें रिर्पोट दर्ज कराई कि वह जब घर पर थी तो आरोपी रमभईया रौतेल पिता स्व. दीनू कोल उम्र 22 उसके घर में घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा। इसकेबाद उसने शोर शराबा मचाई तब उसकी सास आ गई। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और जाते समय उसने जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। लोगों ने कहा कि पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अन्य लोगों को सबक मिल सके और कोई भी इस प्रकार की घटना को अंजाम देने से पहले सोचने पर विवश हो जाए। यह भी पढ़ें-सब स्टेशन तैयार लेकिन ट्रांसफार्मर नदारद, नहीं खींच सकी तार

यह भी पढ़ें-पंजाब में कम लागत में जैविक खेती की ट्रेनिंग देंगी शहडोल की 7 महिला किसान, खेतों में पहुंचकर बताएंगी तरीके

यह भी पढ़ें-लोन न चुकाना पड़े इसलिए रखी थी ट्रक लूट की साजिश, ट्रक मालिक ही निकला लूट का आरोपी

यह भी पढ़ें-ट्रक की चपेट में आने से 10 मवेशियों की मौके पर मौत, वाहन छोड़कर चालक फरार