
rajpal yadav
शाहजहाँपुर। राजपाल यादव भले ही बॉलीवुड में कॉमेडी किंग हो लेकिन उनकी बातें जानकर आपको लगेगा कि कभी वो ठेठ देहाती थे। उनकी शादी पूरी तरह से गंवई तरीके से हुई और बारात भी अनोखे अंदाज में गई थी। दरअसल राजपाल यादव का जिक्र इसलिए अचानक से हो रहा है कि उनकी बेटी की शादी हो रही है। यह जानना जरूरी हो जाता है कि राजपाल की शादी कैसे हुई थी। उनके बाराती कौन थे। कौन सी गाड़ी से बारात गई थी। तो आइए आपको हम ले चलते हैं राजपाल की पुरानी दुनिया में। उनकी एक बीबी गांव की थी और अब कनाडा की है।
ऐसे हुई थी शादी
करीब 24 साल पहले पुवायां तहसील के थाना बण्डा के कुण्डरा के दूध कारोबारी नौरंग सिंह यादव ने अपने बेटे राजपाल यादव की शादी करुणा यादव से की थी। राजपाल यादव के पिता नौरंग सिंह यादव ट्रैक्टर ट्राली से बारातियों को लेकर पड़ोसी जिले लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कस्बे में पहुंचे। वहां करुणा यादव से शादी हुई। जिसमें राजपाल यादव के कुड़रा गांव के अलावा नियामतपुर गाँव के तमाम यार दोस्त शामिल हुए। शादी के एक साल बाद ज्योति का जन्म हुआ। सबसे खास बात ये है कि ज्योति के जन्म के बाद बड़ी बीमारी के चलते करुणा यादव की मौत हो गयी। ज्योति के सिर से माँ का साया उठ गया। इसके बावजूद राजपाल ने हिम्मत नहीं हारी और पिता नौरंग के आशीर्वाद से अपने आगे बढ़ने की कोशिश जारी रखी ।
बड़े लोगों को निमंत्रण
राजपाल ने बेटी की शादी में सीएम योगी आदित्यनाथ सहित पक्ष विपक्ष के लोगों के अलावा बिहार के सीएम नीतीश, लालू परिवार को आमंत्रित किया है। इसके अलावा मुम्बई से सभी बड़ी हस्तियों को भी बेटी को आशीर्वाद देने बुलाया है। आखिर राजपाल ने गांव से बेटी को क्यों विदा किया। सवाल पर राजपाल का कहना है कि ये बेटी की किस्मत से ही राजपाल आगे बढ़ा है। मैं और बेटी इसी गाँव की माटी में पले बढ़े। इसी गाँव के बड़े बुजर्गों से आशीर्वाद पाया।
आपको बता दें साल 2002 में कनाडा में एक फिल्म शूटिंग के दौरान राधा यादव से मोहब्बत हो गयी। फिर राधा यादव को अपना जीवन साथी बना लिया। आज राजपाल और राधा दोनों बेटी के हाथ पीले कर उसे विदा करेंगे ।
Updated on:
20 Nov 2017 10:10 am
Published on:
19 Nov 2017 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
