4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाश में जुटी STF, फिर भी हाथ नहीं लगा आदित्य राणा, ऐसे हुआ था फरार

कुख्यात अपराधी आदित्य राणा के भागने के बाद से लखनऊ के अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं। जिसे देखते हुए एसपी ने एसओजी समेत पुलिस की तीन टीमों को तलाश में लगाया है।

2 min read
Google source verification
after_absconding_of_aditya_rana_stf_team_is_in_search_of_him_in_shahjahanpur.jpg

शाहजहांपुर के हरदोई मोड़ स्थित रेड चिली ढाबे से फरार कुख्यात अपराधी आदित्य राणा 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। जिसके बाद उसे ढ़ूंढ निकालने की जिम्मेदारी एसटीएफ को दी गई है। अपराधी की तलाश में पुलिस ने बरेली से लेकर हरदोई तक के सीसीटीवी खंगाल डाले। इतना ही नहीं उसकी तस्वीर दिखाकर टोल टैक्स पर पूछताछ भी की लेकिन आदित्य राणा का कोई पता नहीं चल सका। फिलहाल पुलिस सर्विलांस के जरिए अपराधी की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश में जुटी हुई है। उधर, अपराधी के भागने के बाद से लखनऊ के अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं। जिसे देखते हुए एसपी ने एसओजी समेत पुलिस की तीन टीमों को तलाश में लगाया है।

एसओजी समेत पुलिस की तीन टीम जुटी

बता दें कि अपराधी आदित्य राणा के खिलाफ बिजनौर, लखनऊ, मुरादाबाद आदि जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। उसकी तलाश में एसटीएफ और एसओजी समेत पुलिस की तीन टीम जुटी है। जिस ढाबे से आदित्य भागा है, वहां के सीसीटीवी कैमरे भी खराब मिले। उसके आसपास दोनों ओर के कैमरे में भी ये देखने का प्रयास किया गया कि उसने किस गाड़ी से भागने का प्रयास किया। आदित्य राणा के मामले की विवेचना थाना आरसी मिशन के बजाय सदर बाजार पुलिस को सौंपी गई है। सदर बाजार पुलिस की टीम ने आदित्य राणा के गृह जनपद बिजनौर जाकर उसके परिजन व गिरोह के अन्य सदस्यों से पूछताछ की। उसका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़े - पेशी पर आया बदमाश शाहजहांपुर से अचानक हुआ गायब, जानें फिर क्या हुआ

लापरवाही के चलते पुलिसकर्मी निलंबित

सदर बाजार पुलिस की टीम ने आदित्य राणा के गृह जनपद बिजनौर जाकर उसके परिजन एवं गिरोह के अन्य सदस्यों से पूछताछ की। राणा का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ आदित्य राणा की सुरक्षा में लगे दरोगा व सिपाहियों पर लापरवाही करने पर थाना आरसी मिशन में केस दर्ज कर लिया गया। प्रभारी एसपी संजय कुमार ने बताया कि लखनऊ के अफसरों को आदित्य राणा के मामले की जानकारी दे दी गई। उनकी रिपोर्ट भी यहां से भेजी गई थी। लापरवाही के चलते पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़े - फटा नोट लेने से मना किया तो पिज्जा डिलीवरी व्बॉय को गोली मारी

पुलिसकर्मी के मोबाइल से खुला राज

गौरतबल है कि अपराधी आदित्य राणा मंगलवार की रात शाहजहांपुर में हरदोई मोड़ पर स्थित रेड चिली ढाबे से तब फरार हो गया जब उसे पेशी पर बिजनौर लाया जा रहा था। हालांकि उसके भागने का राज पुलिसकर्मियों के मोबाइल से खुल रहा है। बताते हैं कि पेशी से लौटते समय आदित्य राणा की मोबाइल से पुलिसकर्मी ने बात कराई थी। यह नंबर पश्चिम यूपी का बताया जा रहा है। सर्विलांस सेल ने उस नंबर को ट्रेस करने के बाद बिजनौर पुलिस को सूचना दी है। पुलिस की रडार पर बिजनौर पेशी के दौरान मिलने आए मददगार भी आए हैं। उनकी सूची भी तैयार की जा रही है।