
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की नाबालिग लड़की से आसाराम ने दुष्कर्म किया था। दुष्कर्म के एक और मामले में गुजरात के गांधीनगर की सेशन कोर्ट ने आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई है। शाहजहांपुर की रहने वाली पीड़ित किशोरी ने हाथ जोड़कर भगवान का धन्यवाद दिया है।
“आसाराम दुराचारी है”
खबर जानने के बाद शाहजहांपुर की पीड़िता और उसके पिता के चेहरे खिल उठे। पीड़िता भी काफी खुश हुई।
उसके पिता ने खुशी में मिठाई बांटी। पीड़िता ने कहा, “आसाराम दुराचारी है, उसे तो पूरी जिंदगी जेल में रहना चाहिए। कोर्ट पर पहले से विश्वास था।”
पीड़िता के पिता ने कहा, “आसाराम को सजा होने से बहुत सुकून मिला है। जीत हमेशा सत्य की ही होती है। हम सच्चाई के रास्ते पर चलकर अपनी लड़ाई लड़ रहे थे। आसाराम जेल के अंदर बैठकर उनके खिलाफ साजिश रच रहा है। अपने शिष्यों के जरिए झूठे मुकदमे लिखवा रहा है। वह गवाहों को भी नहीं बख्श रहा।”
यह था मामला
सूरत की एक महिला ने आसाराम बापू पर 2001 से 2006 के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्थित उनके आश्रम में कई बार बार-बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। आसाराम के खिलाफ 2013 में मामला दर्ज किया गया था। उस समय 77 साल धर्मगुरु आसाराम को IPC की धारा 342, 354ए, 370 (4), 376, 506, और 120B के तहत दोषी ठहराया गया था।
यह भी पढ़ें: हापुड़ के आशिक ने किया ऐलान- जो शादी में आएगा गोली खाएगा; करिश्मा सिर्फ मेरी है
आसाराम का बेटा नारायण साईं भी इस मामले में आरोपी था। मामले में आसाराम की पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और चार महिला अनुयायियों- ध्रुवबेन, निर्मला, जस्सी और मीरा को भी आरोपी बनाया गया था। इन सभी को गांधीनगर कोर्ट ने बरी कर दिया था।
आजीवन कारावास की मांग थी
मंगलवार को सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने दावा किया कि आसाराम जो वर्तमान में एक अन्य दुष्कर्म के मामले में जोधपुर जेल में हैं। आदतन अपराधी थे और उन्होंने आजीवन कारावास की मांग की थी। गांधीनगर सेशन कोर्ट के जज डीके सोनी ने आसाराम बापू को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
Published on:
01 Feb 2023 07:08 am

बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
