
महिलाओं के आरोपों से डरे योगी के विधायक! आत्महत्या करने की दी चेतावनी
शाहजहांपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक पर लगातार लग रहे आरोपों के बाद विधायक का नया ड्रामा सामने आया है। महिलाओं के आरोपों से डरे विधायक अब आत्महत्या करने की धमकी दे रहे हैं। शाहजहांपुर से दबंग बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा है कि उन पर लग रहे आरोपों से वह तंग आ गए हैंं, विधायक ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। विधायक ने आरोप लगाया है कि कुछ सपा नेता साजिशन उन पर झूठे आरोप लगा कर उनको बदनाम कर रहे हैं।
लगातार रहे हैं विवादों में
आपको बता दें कि विधायक रोशन लाल वर्मा पर एक दर्जन से अधिक मामले थानों में दर्ज हो चुके हैं। जिनमें कुछ की जांच चल रही है कुछ में पुलिस ने जांच के दौरान क्लीन चिट दे दी है। पहले उन पर और उनके बेटे पर 2011 में महिला ने रेप का आरोप लगाया और अब उन पर जमीन कब्जाने का आरोप लगा है। यही नहीं अब तक दर्जनों बार कलेक्ट्रेट में उनके खिलाफ लोग भूख हड़ताल और धरने पर बैठ चुके हैं। इससे पहले एक महिला जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए विधायक के खिलाफ पानी की टंकी पर चढ़ गई थी। वहीं विधायक की मानें तो उन पर हर बार झूठा आरोप लगवाकर उन्हें बदमान किया जा रहा है। अब सवाल यही उठता है कि शाहजहांपुर में छह विधायक हैं जिनमें पांच बीजेपी से हैं आखिर सभी आरोप रोशन लाल वर्मा पर ही क्यों लगते हैं।
तीसरी बार विधायक हैं रोशनलाल वर्मा
आप को बता दें कि तिलहर से भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा लगातार तीसरी बार विधायक हैं। इससे पहले दो बार बीएसपी से विधायक रह चुके हैं। लेकिन लगातार शिकायतों के बाद पार्टी की खराब हो रही छवि के चलते पार्टी ने उनको बाहर निकाल दिया था। उनका कहना है कि लगातार उन पर कोई न कोई झूठे आरोप लगाकर उन्हें बदमान किया जा रहा है। उनका ये भी कहना है किसी भी व्यक्ति को अपमानित करने की सीमा होती है लेकिन कुछ सपा नेता षणयन्त्र के तहत उन पर नये से नये आरोप लगवाए जा रहे हैं। हाल ही में विधायक और उनके बेटे पर आरोप लगाने वाली महिला के साथ सपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया। महिला ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आत्मदाह की धमकी दी है, जिसमें सीबीसीआईडी की जांच चल रही है। कल एक महिला ने विधायक पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है।
Published on:
25 May 2018 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
